लखनऊ, अनुभव शुक्ला। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 9 अगस्त को एक नया विश्व कीर्तिमान रचने की तैयारी कर रही है। दरअसल, 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के रूप में मनाया जाता है और उस दिन योगी सरकार की कोशिश है कि अगस्त क्रांति को अब हरित क्रांति में बदला जाए। इसीलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक साथ 22 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे ।


सरकार ने इस वृक्षारोपण के महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है। 9 अगस्त को एक साथ पूरे प्रदेश में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत सरकार के सभी मंत्री, विधायक,सांसद ,पार्टी के पदाधिकारी और सभी सरकारी विभाग के अफसर भी शामिल होंगे। 9 अगस्त को मुख्यमंत्री प्रयागराज में रहेंगे, जहां वह इस वृक्षारोपण के महाभियान की शुरुआत करेंगे।


यूपी के वन मंत्री दारा सिंह चौहान का साफ तौर पर कहना है कि पूरी दुनिया में इतना बड़ा वृक्षारोपण का अभियान कभी नहीं चलाया गया और उत्तर प्रदेश एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। उनके मुताबिक यूपी के हर व्यक्ति के नाम पर अब सरकार एक पेड़ लगाएगी और उसके लिए 9 अगस्त का ही दिन चुना गया है। 9 अगस्त का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि 9 अगस्त को ही कभी देश में अगस्त क्रांति हुई थी। इतना ही नहीं, पेड़ों की निगरानी के लिए उन्हें जियो टैगिंग से भी जोड़ा जाएगा । साथ ही, थर्ड पार्टी को यह जिम्मा दिया जाएगा कि वह इन पेड़ों के बारे में पूरी जानकारी रखें कि यह पेड़ किस स्थिति में है।


वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने एबीपी गंगा डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि वन विभाग ने इस हरित क्रांति के कीर्तिमान के लिए तैयारी पूरी कर ली है। वन विभाग की नर्सरी में 26 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं और यह पौधे सभी को नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। कोई भी अगर इस वृक्षारोपण के महाभियान में शामिल होना चाहता है तो वह वन विभाग की नर्सरी से जाकर पौधे ले सकता है ।



उत्तर प्रदेश में जब अखिलेश सरकार थी तब 5 करोड़ पेड़ लगाकर सरकार ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया था, लेकिन अब योगी सरकार एक साथ 22 करोड़ वृक्ष लगाकर उस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ने की तैयारी में है।