Uttarakhand Election 2022: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) आज रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले के अगस्त्यमुनि पहुंचे. उन्होंने अपने सम्बोधन का प्रारम्भ देवभूमि को नमन करते हुए किया और कहा कि यह देवभूमि है और वीर भूमि भी. यहां देवता बसते हैं और हर घर से यहां वीर सपूत जन्म लेते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है और हर कोई अपनी बात कहने आता है और चुनावी वादों की बौछार करेक चला जाता है. बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो अपना रिपोर्ट कार्ड सामने रखकर चुनाव में उतरती है.
अपने इन कामों का जिक्र किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने गांव, गरीब, पिछड़ा, दलित, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम किया है. घर-घर शौचालय बनाकर महिलाओं की इज्जत बचाने का काम किया है. उज्जवला योजना Ujjwala Yojana से हर घर को धुएं से निजात दिलवाई है. आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) से सबके स्वास्थ्य का ध्यान रखा है. प्रधानमंत्री आवास योजना ने जन-जन को लाभ पहुंचाया है. मोदी सरकार ने धारा 370 हटाया है. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है.
केदारनाथ पुर्ननिर्माण को बीजेपी की उपलब्धि बताते हुए जेपी नडडा ने कहा कि मोदी सरकार ने केदारनाथ के विकास के लिए 480 करोड़ से अधिक रूपये खर्च किए हैं. चार धाम को जोड़ने के लिए 12 हजार करोड़ रूपये से सड़क बन रही है. पर्वतमाला प्राजेक्ट के तहत भी उत्तराखण्ड में बनने वाले रोपवे यहां पर्यटन विकास और सेना के लिए सुविधाओं की नई इबारत लिखने को तैयार हैं. वीरभूमि के सम्मान के लिए मोदी सरकार उत्तराखण्ड में सैन्य धाम बना रही है. नड्डा ने कहा कि, फौजी भाईयों के लिए वन रैंक वन पेंशन के तहत वीरभूमि उत्तराखण्ड के एक लाख सोलह हजार फौजियों को हमने लाभ पहुंचाया है. देवभूमि को आपदाओं से बचाने के लिए तीन डोप्लर राडर लगाये गये हैं.
कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी रह गई-नड्डा
नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अब कांग्रेस न भारतीय रही और न राष्ट्रीय रही. कांग्रेस केवल भाई-बहन की पार्टी रह गई. कांग्रेस ने हमेशा लोगों को छला है. समाज को बांटने का काम किया है. करप्शन और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. हम जात-पात की बात नहीं करते. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से चली है. नड्डा ने कहा कि, केदारनाथ पीएम मोदी का प्रिय क्षेत्र है. मोदी इस इलाके से प्यार करते हैं. मोदी जी ने कहा है कि अगला दशक उत्तराखण्ड का होगा, तो निश्चित ही आगे भी डबल इंजन की सरकार क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी को जिताकर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने में अपना सहयोग दें.
सांसद अनिल बलूनी का कांग्रेस पर हमला
जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जनता को तय करना है उन्हें उत्तराखण्ड का विकास करने वाली सरकार चाहिए या विनाश करने वाली. केदारनाथ का विकास करने वाली पार्टी चाहिए या हरिद्वार में धर्म विशेष का धार्मिक स्थल बनाने वाली सरकार. भारतीय जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने वाली सरकार चाहिए या प्रदेश में मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलने वाली सरकार. यह भी तय करना होगा कि पुष्कर सिंह धामी जैसा युवा और विकास की सोच वाली सरकार चाहिए या हरीश रावत वाली भ्रष्टाचारी, भाई भतीजावाद वाली सरकार. जनसभा को बीजेपी प्रत्याशी शैलारानी रावत, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल आदि ने भी सम्बोधित किया.
ये भी पढ़ें:
Koregaon Bhima Case: 23 फरवरी को कोरेगांव भीमा जांच आयोग के समक्ष पेश हो सकते हैं Sharad Pawar