देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के औली में होने वाली गुप्ता बंधुओं के बेटों की 200 करोड़ की शाही शादी की हलचल शुरू हो गई है। परिवार के लोग औली पहुंच चुके हैं। आज से शाही शादी के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। गुप्ता बंधुओं के दोनों बेटों की शादी में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागरों की भी धूम रहेगी। वहीं, उद्योग विभाग की ओर से स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाएं जाएंगे।


17 जून को दिया भोज


अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता के बच्चों की शादी 18 जून यानी आज से बर्फीले औली क्षेत्र में शुरू हो रही है। शादी समारोह से पूर्व 17 जून को आयोजकों की ओर से स्थानीय लोगों को भोज दिया गया। वहीं, औली की ढलानों पर 25 हजार फ्लावरिंग प्लांट लगाएं गए हैं।


बॉलीवुड सितारे भी होंगे शामिल


गुप्ता बंधुओं की शादी में बॉलीवुड के सितारे भी अपनी चमक बिखेरेंगे । जिसमें कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर भी शामिल होंगे। वहीं कैलाश खेर, शंकर अहसान लाय, विशाल शेखर भी अपनी संगीत प्रस्तुति देंगे।



नारियल तोड़कर शादी समारोह का किया श्रीगणेश


बता दें कि 17 जून को पद्मश्री व जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागरों पर नारियल तोड़कर अजय गुप्ता ने शादी समारोह का श्रीगणेश किया। कल देर शाम तक मेहमानों का औली पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। उद्योगपति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को है।


नवदंपत्ति  त्रियुगीनारायण भी जाएंगे


शादी के बाद नवदंपत्ति भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लेने त्रियुगीनारायण जाएंगे। गुप्ता परिवार के करीबियों के मुताबिक, गुप्ता बंधुओं की माता अंगूरी देवी की मंशा थी कि त्रियुगीनारायण में फेरे लिए जाएं। मान्यता है कि देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में त्रियुगीनारायण मंदिर शिव पार्वती के पवित्र विवाह का साक्षी है। उनके विवाह की अखंड ज्योति आज भी यहां जल रही है। इस ज्योति के दर्शन करने के लिए यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है। शिवरात्रि के मौके पर आने वाले दंपत्तियों का जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहता है। मान्यता है कि इस ज्योति की भस्म में सौभाग्य और सफलता मिलती है, इसलिए लोग इसे अपने साथ भी ले जाते हैं। खास बात यह है कि यह ज्योति कभी बुझती नहीं है।



हेलीकॉप्टर पर रोक


गौरतलब है कि 17 जून को नैनिताल हाई कोर्ट ने शाही शादी पर सख्त रुख अपनाते हुए औली में हेलीकॉप्टर उतारने पर रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा, ' शादी समारोह में शामिल होने के लिए अगर हेलीकॉप्टर से ही जाना है, तो सरकारी हेलीपैड का इस्तेमाल अनुमति लेकर किया जा सकता है। इसके साथ ही, कोर्ट ने अपने आदेश में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को भी शादी के इंतजाम से सबंधित विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है।