बागपत: यूपी के बागपत जिले में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दौड़ती कार में मामी और भांजे ने जहर खा लिया. दोनों की उपचार के दौरान रोहतक में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिजन दोनों को मिलने नहीं देते थे और उनके रिश्ते का हवाला देते हुए प्रेम-प्रसंग का विरोध करते थे.


सोनीपत में था मामी का मायका


मामी-भांजी के प्रेम-प्रसंग के रिश्ते की कहानीईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दौड़ती कार में समाप्त हो गई. दरअसल, सोनीपत जनपद के राई थाना क्षेत्र के जाटी गांव का रहने वाले युवक का अपनी मामी से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक की मामी का मायका सोनीपत में था और ससुराल ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा याकूबपुर गांव में. दोनों पिछले महीने अपने-अपने घरों से गायब हो गए थे. युवक की मामी 24 मई को अपनी ससुराल से गायब हुई थी, इसलिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


प्रेम-प्रसंग के चलते खाया जहर


दोनों के प्रेम-प्रसंग का पता उनके परिवारवालों को लग चुका था, जिसके कारण रिश्तों का विरोध शुरू हो गया था. लगभग आठ दिन पहले दोनों बागपत कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में किराए पर मकान लेकर रहने लगे. दोनों के रहने का पता उनके परिवार के लोगों को चला, तो उन्होंने गांव में आकर दोनों को पकड़ लिया और कार में अपने साथ हरियाणा ले जाने लगे, लेकिन जब कार ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी, तो दोनों ने परिवार के लोगों से नजरें बचाकर जहर निगल लिया.


उपचार के दौरान दोनों की मौत


परिवार के लोग उन्हें लेकर सोनीपत जनपद के एक अस्पताल में पहुंचे, लेकिन दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए रोहतक के एक हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. बागपत कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पाली गांव में कमरा लेकर रहते थे. दोनों की उपचार के दौरान रोहतक में मौत हुई है.


यह भी पढ़ें:


हरदोई: ट्रक- ट्रैक्टर की भिड़ंत में मां और उसकी दो बेटियों की मौत, पिता-पुत्र घायल