Anupriya Patel on UP Politics: उत्तर प्रदेश में मिली हार के बाद बीजेपी के बीच जो घमासान छिड़ा वो कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा. सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य खुलकर आमने-सामने दिखाई दिए हालांकि केंद्रीय नेतृत्व के दखल के बाद मामला शांत होता दिख तो रहा है लेकिन सबकुछ ठीक हो गया है ये कहना मुश्किल हैं. यूपी बीजेपी में मचे घमासान पर एनडीए की सहयोगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. 


अनुप्रिया पटेल ने दावा किया यूपी में सब कुछ ठीक है. केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों जितनी भी मुलाक़ातें कर रहे थे वो सब सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है और मीडिया में ही इस तरह की खबरे फैलाई जा रही हैं. 


यूपी में मचे घमासान पर बोली अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक परिदृश्य से इस तरह के कयास स्वाभाविक हैं, केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम है. वो पहले भी दिल्ली आए थे, वो दिल्ली आते रहते हैं और सरकार की काम काज की जानकारी देते रहते हैं. दिल्ली में आकर टॉप लीडरशिप से मिलते हैं.. ये उनका दायित्व है. वो आम तरीके से दिल्ली आए, ये सामान्य परिस्थिति है. 


जहां तक सीएम योगी आदित्यनाथ की बात है तो वो भी राज्यपाल जी से मिलते रहते हैं. इस बार भी मिलने गए थे. मीडिया में इस तरह की कयासबाजी चलती रहती है. विपक्ष कुछ न कुछ अफवाहों को हवा देता रहता है. उन्होंने अपने पत्रों को लेकर कहा कि जहां तक उनकी चिट्ठी की बात है तो हम पहले भी चुके हैं कि  हम पिछड़े और गरीब समाज का नेतृत्व करते हैं. उनके जो भी मसले हैं उन पर चुप नहीं सकते. 


अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार को उन मसलों का ध्यान भी देना होगा और इनका हल भी निकालना होगा. ये संवेदनशील सरकार का दायित्व होता है. ये हमारा भी नैतिक दायित्व है कि अगर उनके अधिकारों का हनन हो रहा है तो हम उसे उठाए. उन्होंने दावा किया कि चिट्ठी से पहले इस मुद्दे को वो राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के सामने उठा चुकी हैं. 


अनुप्रिया पटेल ने फिर बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें! इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के साथ दी दिखाई