Auraiya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले में एक अर्धनिर्मित स्वीमिंग पुल में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक दस साल के मासूम बच्चा नहाने के दौरान डूब गया और उसकी मौत हो गई. वहीं मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 


दरअसल, औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के बिधूना कस्बे में बने र्ध निर्मित स्विमिंग पूल में एक 10 साल का मासूम बच्चा स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान डूब गया. इसके बाद स्विमिंग पूल कर्मचारी तत्काल उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे  मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस ने क्या  बताया
वहीं परिजनों का कहना है कि हमें इस घटना के बारे में तो जानकारी तब हुई, जब हमको अस्पताल आने को कहा गया. अस्पताल में हमें बताया गया कि हमारा बच्चा स्वीमिंग पुल में नहाने गया था और डूबने से उसकी मौत हो गई है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए  डिप्टी एसपी महेंद्र पाल ने बताया की बिधूना कस्बे के अंबेडकर नगर में रहने वाला 10 साल के मासूम कस्बे में बने अर्धनिर्मित स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान डूब गया. इसके बाद स्विमिंग पूल कर्मचारी तत्काल उसे अस्पताल ने गए, जहां डॉक्टरों ने उसे  मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा उसके हिसाब से कार्यवाई की जाएगी.


इन सबके बाबदूद सवाल इस बात का है की आखिर स्विमिंग पूल में हुई इस घटना का जिम्मेदार कौन है. जब अर्ध निर्मित बने स्विमिंग पूल में कोई सुविधा नहीं थी, तो आखिर क्यों बच्चे को नहाने की अनुमति दी गई.


Wrestler Protest: यौन शोषण के आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह बोले- 'कभी गम और कभी पिया जाता है जहर'