UP News: औरैया (Auraiya में खनन माफिया की धमकी से परेशान ग्राम प्रधान (Gram Pradhan) अपने परिवार समेत घर के अंदर कैद हो गई है. ग्राम प्रधान ऊषा देवी ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने मदद की अपील करता हुआ नोट घऱ के दरवाजे पर चस्पा कर दिया है. ग्राम प्रधान के बेटे का कहना है कि उसके पिता ने पुलिस की मदद की थी इसके बाद से ही खनन माफिया धमकी दे रहा है.


डर से स्कूल नहीं जा रही ग्राम प्रधान की बेटी


ग्राम प्रधान कr बेटी हाई स्कूल में पढ़ती है और वह दबंगों के डर से स्कूल नहीं जा पा रही है. उसका पेपर चल रहा है. उसने बताया, 'हमारा इतना ही कुसूर है कि मेरे पाप ने पुलिस की मदद की थी.' ग्राम प्रधान ने दरवाजे पर चस्पा नोट में लिखा है, 'योगी आदित्यनाथ जी मेरी मदद करो, खनन माफियाओं से परेशान हूं. मेरे बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. मेरा परिवार घर में कैद है.' यह मामला औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के शेरपुर सरैया गांव का है जहां की ग्राम प्रधान ऊषा देवी ने अपने घर के बाहर मुख्यमंत्री से मदद मांगते हुए नोट चस्पा किया है. परिवार को खनन माफिया पुत्तन और उसके कई साथी धमकी दे रहे हैं.


इसलिए दी जा रही है परिवार को धमकी


प्रधान के बेटे संग्राम सिंह ने बताया कि हमने पुलिस को यह सूचना दी थी कि पुलिस लाइन पर अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और खनन को बंद कराया गया. पुलिस ने कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया.  मुकदमा दर्ज होने के बाद खनन माफियाओं ने ग्राम प्रधान के बेटे संग्राम सिंह के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार,अखिलेश कुमार,आदेश और मनजीत पर केस दर्ज किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भी काटा है. इसके बाद से ही ग्राम प्रधान के परिवार को धमकी मिल रही है. 


डीएसपी ने दी यह जानकारी


इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते दिन पुलिस लाइन की जमीन पर हो रहे खनन की शिकायत प्रधान के बेटे ने की थी. गई थी. इसके बाद कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान के बेटे के साथ मारपीट की थी और पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया और एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है. ग्राम प्रधान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए नोट दरवाजे पर चस्पा किया है. जिसकी सूचना मिलने के बाद  पुलिस मौके पर पहुंची.  पुलिस की  पिकेट लगा दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


Bulandshahr News: मॉर्निंग वॉक के दौरान अगवा व्यापारी 24 घंटे के अंदर बरामद, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस