Auraiya: संपत्ति विवाद में देवर ने ली भाभी की जान, हत्या के बाद खून से सना चाकू गांव में लेकर घूमता रहा
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जमीन विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी रिश्तेदार की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी चारु निगम मौके पर पहुंची और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है.
UP News: औरैया (Auraiya) जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की चाकू मारकर हत्या (Woman Murdered) कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद खून से लथपथ चाकू को लेकर गांव में घूमता रहा और मौका देखकर फरार हो गया. वहीं, जानकारी लगते ही मौके पर एसपी के साथ पुलिस की टीम और फॉरेंसिक टीम पहुंची. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है.
यह घटना औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के पिताराम पुरवा गांव की है. पीड़िता गुड्डन की पहली शादी राम प्रकाश से पिताराम पुरवा गांव में हुई थी लेकिन तीन साल पहले राम प्रकाश की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. गुड्डन की इस शादी से एक बेटा है. गुड्डन पति के भाई से संपत्ति का हिस्सा मांगती थी लेकिन देवर भूरे, गुड्डन संपत्ति का हिस्सा देने को तैयार नहीं था. तब अपने बेटे को पालने के लिए गांव के ही एक युवक से उसने शादी कर ली जिसमें ससुराल वाले की भी रजामंदी थी. इस बीच, रविवार देर शाम भूरे शराब पीकर गुड्डन के घर आया और किसी बात को लेकर झगड़ने लगा. जिसके बाद आरोपी भूरे ने चारपाई पर लेटी गुड्डन पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
गुड्डन के पति ने पुलिस को बताया विवाद का कारण
गुड्डन के बेटे की मां को ऐसी हालत में देख रो-रोकर बुरा हाल है. गुड्डन के दूसरे पति ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले हुई थी. गुड्डन पहले पति से जमीन का हिस्सा मांगती थी जो कि भूरे देने को तैयार नहीं था. इसको लेकर विवाद चल रहा था. आज भी वही हुआ और भूरे ने नशे की हालत में उसकी हत्या कर दी. इधर, घटना की जानकारी लगते ही एसपी चारू निगम मौके पर पहुंची. उन्होंने जमीन विवाद की पुष्टि की है. ग्रामीणों ने आरोपी युवक को चाकू के साथ देखा है. ग्रामीणों से बातचीत की गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
य़े भी पढ़ें -
Gonda: प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं से लिए गए पैसे, स्वास्थ्य निदेशक ने सीएमएस को लगाई फटकार