Auraiya: निर्माणधीन सड़क पर बन गए गड्ढे, ग्रामीणों की शिकायत पर PWD इंजीनियर की लगी क्लास
उत्तर प्रदेश के औरैया के एक गांव में बिना मानक का पालन किए सड़क बनवाने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाई गई है. यहां सड़क बनते ही उसमें गड्ढे होने लगे हैं.
UP News: औरैया जिले (Auraiya) के रूदौली गांव की तरफ जाने वाली सड़क को मानक का पालन किए बिना बनाए जाने पर लोगों ने कमिश्नर (Commissioner) से इसकी शिकायत की. इसके बाद कानपुर से आए अधीक्षण अभियंता ने मौके पर जाकर सड़क की जांच को तो उन्होंने आरोप सही पाए जाने पर उन्होंने जूनियर इंजीनियर (Junior engineer) सहित अन्य अधिकारियों की क्लास लगाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
सड़क बनते ही दिखने लगा गड्ढा
बिधूना थाना क्षेत्र के रूदौली गावं में दो किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है लेकिन सड़क निर्माण के दौरान मानक पालन नहीं किया जा रहा है. इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाई थी. सड़क पर गड्ढे बन गए हैं. ग्रामीणों ने कानपुर में कमिश्नर से शिकायत की थी और उन्होंने गुणवत्ता की जांच की भी मांग की थी.
Pilibhit News: देवहा नदी के ब्रह्मचारी घाट में अवैध खनन पर SDM का एक्शन, 3 लोगों पर FIR
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे सड़क को मानक के अनुसार न बनाए जाने पर जेई कृष्ण कुमार और एक अन्य अधिकारी अनिल कुमार जाटव की मौके पर ही क्लास लेते नज़र आ रहे है. जांच में सड़क की मोटाई 20 एमएम मोटाई की जगह 10 एमएम ही पाई गई. पहले से हुए काम को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही रिपोर्ट बनाकर चीफ इंजीनियर को सौंपने को कहा है.
ये भी पढ़ें -