UP News: औरैया (Auraiya) जिले में एक महिला ने पैसों की खातिर अपनी ननद को महारजगंज जिले (Maharajganj District) के एक युवक को बेच दिया था.  बेची गई महिला वह करीब डेढ़ साल तक हवस का शिकार होती रही. किसी तरह युवक के चंगुल से छूटी तो उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी, इसके बाद उसने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दिबियापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है.


मामला औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के असेनी गांव का है जहां एक युवती को भाभी और उसके भाई ने दो साल पहले दो लाख रुपये में जिला महाराजगंज में एक युवक को हाथों बेच दिया था. जहां दो सालों तक पीड़िता के साथ रेप किया गया. पुलिस ने भाभी और उसके भाई के खिलाफ महिला को बेचने से संबंधित धाऱा और उसे खरीदने वाले व्यक्ति के खिलाफ रेप की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया है.


बहाने से ले गए दूसरे शहर और बेच दिया


पीड़िता ने अपने एफआईआर में कहा है कि उसकी भाभी औऱ उसके भाई महाराष्ट्र में काफी समय से रहते हैं. फरवरी 2021 में वे लोग गांव आए थे और घर में हाथ बंटाने के लिए कहकर अपने साथ अपनी महाराष्ट्र ले गए थे. 14 फरवरी 2021 को शाम में दोनों उसे पार्क में घुमाने के बहाने ले गए. रास्ते में उन्हें महाराजगंज के बजरंगी और उसके तीन साथी मिले.  इसके बाद जेठानी और उसके भाई ने उसे बजरंगी के साथ जबरन कार में बैठा दिया. विरोध करने पर बताया कि उसे बजरंगी को दो लाख रुपये में बेच दिया है.


Basti News: बस्ती में शहर के बीच से रातों रात चोरी हो गई सड़क, सोया रहा प्रशासन


आरोप है कि तब से आरोपी बजरंगी बंधक बनाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. एक दिन मौका मिलने पर उसने एक महिला की मदद से अपने परिजनों को फोन पर जानकारी दी और उन्हें अपना पता बताया. इसके बाद 5 अप्रैल 2022 को परिजन उसे आरोपी से छुड़ा लाए. बंधक से छुड़ाए जाने के बाद महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत की तो पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी जिसके बाद महिला ने कोर्ट में शरण ली. थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 


ये भी पढ़ें -


UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में लग सकता है समय, जानिए- क्या है वजह