UP News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) की नीति का पालन करते हुए औरैया जिला प्रशासन जमीन को कब्जे से मुक्त कराने में लगा हुआ है. प्रशासन ने कब्जा की गई सरकारी जमीन को चिह्नित किया है और उन पर बुलडोजर चल रहा है. इस बार 4.5 करोड़ की जमीन को राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में मुक्त कराया गया है. 


औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के सेहुदा गांव में प्रशासन का बुलडोजर चला है जहां भू-माफियाओं ने 4.5 करोड़ की बेस कीमत वाली सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों में प्रशासन अवैध निर्माण को हटा रहा है या सरकारी जमीनों को कब्जे से मुक्त करा रहा है.


Azam Khan News: सीतापुर जेल से आजम खान की रिहाई से पहले बेटे अब्दुल्ला ने किया ये ट्वीट, बोले- नए सूरज की तरह बाहर आएंगे


पहले की शिकायतों को किया गया अनसुना


औरैया में राजस्व की टीम ने सेहुदा गांव में भू-माफियाओं ने ग्राम सभा की 1620 वर्गमीटर की जमीन कब्जा ली थी और उसकी प्लॉटिंग कर रहे थे. इसको लेकर कई शिकायतें की गई थीं लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई. जांच का हवाला देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था. लेकिन यूपी सरकार द्वारा राज्यभर में कब्जा हटाने की शुरू हुई कवायद के बाद यह कार्यवाही की गई है. जमीन को भले ही राजस्व विभाग कब्जे से मुक्त करा रहा हो लेकिन भू-माफियाओं के फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सदर तहसीलदार रणवीर सिंह ने इस पर कहा कि शासन की इच्छा के अनुसार सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जे पर बल्डोजर चलाया जा रहा है और जमीन मुक्त कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी. 


ये भी पढ़ें -


Azam Khan Release : आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा - झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं