(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Auraiya News: औरैया में डीएम के निलंबन के बाद निशाने पर आए करीबी, विजिलेंस की टीम ने की छापेमारी
Auraiya News: यूपी के औरैया में भ्रष्टाचार में लिप्त जिलाधिकारी सुनील वर्मा को उनके काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही आज उनके करीबियों पर भी छापेमारी हुई.
Auraiya News: यूपी में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. एक दिन पहले ही जहां औरैया जिले में भ्रष्टाचार में लिप्त जिलाधिकारी सुनील वर्मा को उनके काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया तो आज जिलाधिकारी के करीबियों के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. विजिलेंस की टीम ने सुनील वर्मी के करीबी मखलू पांडे और हरि तिवारी के ठिकानों पर छापा मारा.
औरैया के डीएम के करीबियों पर छापा
सुनील वर्मा औरैया जनपद 2013 बेच के आईएएस हैं. साल 2021 में उन्होंने यहां का कार्यभार संभाला था, जिसके बाद जनपद में हुए विकास कार्यों और तमाम तरीके के अवैध कार्यों को कराने में उनका सहयोग रहा. जिसकी शिकायत इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया ने 2021 में ही की थी लेकिन उस वक्त उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने और सीएम योगी आदित्यनाथ के दोबारा पद संभालने के बाद सीएम ने पुरानी फाइलों को खोला, जिसके बाद भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
भ्रष्टाचार पर चला चाबुक
इससे पहले सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसपी पर भी योगी का चाबुक चल चुका है और अब औरैया के डीएम सुनील वर्मा को भी निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही सुनील वर्मा के सबसे करीबी मख़लू पांडे, हरी तिवारी के घर व प्रतिष्ठान पर भी विजिलेंस की टीम का छापा पड़ा. हालांकि इस पूरे मामले में जिले के कोई भी अधिकारी या विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने मीडिया के सामने कोई बात नहीं रखी है.