Auraiya News: औरैया अजीतमल थाना क्षेत्र में एक ही दिन में अलग अलग क्षेत्रों में दो हत्याओं से हड़कंप मच गया. यहां एक 25 वर्षीय युवती का आधा जला शव मिला. वही शव की शिनाख्त न हो सके इसलिए शव के ऊपरी हिस्से को जलाने का प्रयास किया गया था. पुलिस मृतक युवती की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है.आज सुबह अजीतमल थाने की पुलिस के लिए किसी काली सुबह से कम नहीं रही. अलग अलग क्षेत्रों में दो हत्या किए गए शव मिले. एक युवक का शव पचदेवरा गांव में मिला तो दूसरा एक 25 वर्षीय युवती का शव नेवरपुरा गांव में झाड़ियों में मिला.


शव की शिनाख्त नहीं हो पाई
इन दोनों हत्याओं से पुलिस को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैक्योंकि 25 वर्षीय युवती के शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. ग्रामीणों की माने तो उन्होंने सुबह खेतों पर काम करने जाने के दौरान इस शव को देखा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. वही एसपी अभिषेक वर्मा ने दोनों घटना स्थल पर पहुच कर जल्द ही खुलासा करने को कहा है. एसपी ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा जिससे युवती की पहचान हो सके. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सबूत लिए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


युवक की गले में पेंचकस घुसाकर हत्या
औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र में ही एक और खौफनाक वारदात की घटना को अंजाम दिया गया. वहां एक युवक के हाथ पैर बांध कर गले में पेंचकस घुसा कर हत्या करने का मामला सामने आया है. सुबह ग्रामीणों को एक शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स सहित एसपी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी.


आज सुबह अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव पचदेवा से पुलिस को सूचना दी गई कि एक शव की निर्मम हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है. शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की हालत देखी तो होश उड़ गए. मृतक युवक के हांथ पैर बांधे हुए थे और गाल पर पेचकस घुसा हुआ था. पुलिस को एक बैगनार कार दिखी जो खून से लतपथ थी. हत्या की सूचना कोतवाल ने एसपी अभिषेक वर्मा को दी गई. तत्काल मौके पर पहुचे एसपी ने जांच पड़ताल की तो शव की शिनाख्त हुई. शव की पहचान मुकेश नाम के युवक से हुई जो गुड़गांव का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कई सबूतों को इकट्ठा किया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: दिनेश शर्मा बोले- ओवैसी बिरियानी खाने के बाद गर्म हो जाते हैं, फिर मुंह से मोदी-मोदी निकलता है


Hardoi News: शराब के नशे में दरोगा ने जमकर किया हंगामा, ऑटो चालक को जूते से पीटा, हुआ निलंबित