UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आज औरैया के दिबियापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कई वादे किए. उन्होंने वादा किया कि अगर 10 मार्च को बीजेपी सरकार सत्ता में वापस आती है तो 18 तारीख को घर-घर मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा.


अमित शाह ने कहा, 'होली 18 मार्च को है और चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को. बीजेपी सरकार को 10 मार्च को सत्ता में लाओ और 18 मार्च को मुफ्त गैस सिलेंडर आपके घर पहुंचेगा. अगले 5 साल तक किसी भी किसान को नहीं बिजली बिल देना होगा.' अमित शाह ने कहा, '70 साल तक कांग्रेस ने शासन किया लेकिन गरीब के घर में शौचालय तक नहीं था. आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तो प्रदेश के 2.61 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया. सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में 15 साल तक सरकार चलाई, किसी गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा. जब जनता ने बीजेपी सरकार बनाई मोदी जी ने यूपी की 1.67 लाख माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन देने का काम किया. हमने तय किया है कि होली और दीपावली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का काम करेंगे.'



गृह मंत्री ने कही ये बड़ी बात


गृह मंत्री ने आगे कहा, 'औरैया में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए यहां एक मेडिकल कॉलेज बनाने की शुरुआत बीजेपी ने कर दी है. औरैया से दिबियापुर रोडवेज बस सेवा के लिए बस स्टेशन बनाने की शुरुआत कर दी है. दिबियापुर में फोरलेन बाईपास प्रस्तावित है. यहां कोर्ट के लिए भी भूमि अधिग्रहित करके अगले एक साल में कोर्ट बनाने का काम भी समाप्त करने वाले हैं.'


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: ओपी राजभर की पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर पर लगाए ये आरोप