Auraiya News: बकरीद के नमाज के दौरान मस्जिद का छज्जा टूटकर गिरा, दर्जनों लोग घायल, CCTV फुटेज आया सामने
UP News: औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में बकरीद के दिन जामा मस्जिद का छज्जा गिरने से कई लोग उसमें दब गए. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हर कोई दंग है.
![Auraiya News: बकरीद के नमाज के दौरान मस्जिद का छज्जा टूटकर गिरा, दर्जनों लोग घायल, CCTV फुटेज आया सामने Auraiya Bakrid During prayers mosque balcony collapsed dozens people injured CCTV footage surfaced ann Auraiya News: बकरीद के नमाज के दौरान मस्जिद का छज्जा टूटकर गिरा, दर्जनों लोग घायल, CCTV फुटेज आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/a34af2f53eb0b9524acd9f7fc0cefef41718688313461856_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auraiya News: इस्लाम धर्म में ईद-उल-अजहा दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. जहाँ सुबह पहले मस्जिद मे नवाज पढ़ी जाती है. जिसके बाद जानवर की क़ुर्बानी दी जाती है. लेकिन ख़ुशी के त्यौहार पर उस समय बड़ी घटना घट गई और चीख पुकार मच गई. कोई कुछ समझ पता तब तक अफरा तफरी मच गई. यह पूरी घटना उस समय हुई, ज़ब दिबियापुर थाना क्षेत्र मे जामा मस्जिद मे नवाज पढ़ने के लिए नवाजी पहुंच रहे थे. तभी अचानक छज्जा धड़धडा कर गिर पड़ा और नीचे खडे लोग दब गए.जिन्हे तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया कुछ लोगो को सैफई रेफर किया गया.
दरअसल यह पूरा मामला औरैया जिले का है.जहां बकरीद के दिन जामा मस्जिद में बड़ा हादसा हो गया. नमाज के दौरान मस्जिद का छज्जा टूट कर गिर गया. वहीं जामा मस्जिद में छज्जा टूटने का रौंगटे खडे कर देने वाला अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहाँ गेट को कुछ लोग पहले जोर से हिलाते देखे जा रहे है. जिसके कुछ सेकेंड बाद छज्जा टूट कर गिर जाता है और नीचे खड़े लोगों के ऊपर छज्जे का मलबा गिरता है. मलबे में करीब एक दर्जन लोग दब जाते है. यह हादसा उस समय का है, ज़ब सभी मस्जिद में सुबह नमाज पढ़ने गए हुए थे.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग गेट पर अंदर घुसते नज़र आ रहे है. तभी अचानक छज्जा गिरता है और छज्जे के ऊपर खड़े लोग मलबे के साथ नीचे खड़े लोगों के ऊपर गिरता दिखाई दे रहा है. रोंगटे खड़े करने वाले इस घटना से किसी की जान तो नहीं गई. लेकिन घायल कई लोग हुए. जिन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल मे भर्ती कराया.
क्या बोले डिप्टी एसपी महेंद्र पाल सिंह
इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी ने बताया की दिबियापुर थाना क्षेत्र मे जामा मस्जिद का छज्जा गिरने के दौरान यह हादसा हुआ. जिसमे से कई लोग घायल हुए थे. जिन्हें तत्काल अस्पताल मे भर्ती कराया गया. कुछ लोगों को सैफई भेजा गया. मौके पर शांति व्यवस्था भी क़ायम है.
ये भी पढ़ें: Mahoba News: महोबा में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर बताई थी मौत की वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)