UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीएड की परीक्षा को लेकर प्रशासन भी हाई अलर्ट है. वहीं 'मुन्ना भाइयों' पर भी इस बार एसटीएफ (STF) की नजर है. परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित करने को लेकर प्रशासन सख्त है. औरैया जिले में भी बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो चुकी है जिसको लेकर जनपद में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए जहां 4001 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. जिलाधिकारी ने 8 स्टेटिक मजिस्ट्रेट,4 परीक्षा प्रभारी,3 एसडीएम व एडीएम को तैनात किया है.
दो पाली में कराई जाएगी परीक्षा
औरैया जिले में बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में पहले से ही जुटा हुआ था. यहां 6 जुलाई की परीक्षा में जनपद के 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां परीक्षार्थी कड़ी निगरानी में बीएड की परीक्षा दे रहे हैं.पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है जबकि दूसरी पाली में 2 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी.
जिला प्रशासन के कड़े इंतजाम नजर आ रहे हैं. सभी छात्रों के प्रवेश पत्रों की जांच की गई और फिर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया. बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर एडीएम रेखा चौहान ने बताया कि प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित कर रहा है. जनपद में कुल 8 केंद्रों में 4001 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 8 केंद्रों में 8 स्टेटिक मजिस्ट्रेट,4 परीक्षा प्रभारी,3 एसडीएम की तैनाती भी की गई है. 'मुन्ना भाइयो' पर भी नजर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें -