Auraiya News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 'बाबा का बुलडोजर' जिस तरीके से शहरों में करोड़ों की अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर जमीनों को कब्जे से मुक्ति दिलाई जा रही हैं. वही अब बाबा का बुलडोजर गांव देहातों में पहुंचने लगा है जा औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के बिझाई गांव में देखने को मिला. यहां सालों से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने कई बार अधिकारियों से थी क्योंकि, उस जमीन पर पंचायत भवन बनना था. पानी की टंकी लगनी थी लेकिन गांव के ही दबंगों ने उस पर अपना कब्जा जमा लिया था. जिसके बाद फिर से एक बार बाबा का बुलडोजर चला तो जमीन मुक्त कराई गई.


2022 में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनी और एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण की. वैसे ही अधूरे पड़े कामों को निपटाने के लिए फिर से एक बार बुलडोजर का सहारा लिया. अब शहरों में ही नहीं अब गांव देहात में उन क्षेत्रों में पहुंच गया है जहां सालों से गांव की ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा किए हुए हैं. जिसकी शिकायत भी कई बार अधिकारियों से की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन जैसे ही एक बार फिर से बीजेपी सरकार पूर्ण बहुमत से आई तो अवैध हुई जमीनों पर कब्जे को लेकर बुलडोजर चलना शुरू हो गया.


जानें- क्या है पूरा मामला


पूरा मामला औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के बिझाई गांव का है जहां प्रधान ने ग्राम विकास को लेकर अपने गांव में पंचायत भवन को बनवाने के लिए पानी की टंकी को लेकर ग्राम समाज की जमीन को चिन्हित किया था. लेकिन गांव के ही कुछ लोग ने वर्षों से उस जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया था. प्रधान ने ग्राम विकास को लेकर कई बार जमीन को खाली कराने का प्रयास भी किया लेकिन गांव के लोग एक होकर विरोध करने लगते और जमीन पर लड़ाई झगड़ा करने लगते जिसको लेकर ग्राम प्रधान चरण सिंह ने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की. लेकिन शिकायत के बावजूद भी अधिकारी अनसुना कर देते हैं और जमीन की जांच की बात कहकर मामले को आगे बढ़ा देते हैं. इस बार प्रशासन शासन से सख्त नजर आ रहा है और साथ में अपने बुलडोजर को लेकर चल रहा है. बिझाई गांव में पुलिस प्रशासन के साथ राजस्व टीम एक साथ बुलडोजर को लेकर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंचे वर्षों से कब्जाई हुई जमीन को मुक्त कराया. अब गांव के लिए ग्राम पंचायत पानी की टंकी का निर्माण शुरू होगा जो शासन प्रशासन की तरफ से पहले ही स्वीकृत कर दिया गया था.


एडीएम रेखा एस चौहान ने दी जानकारी


इस पूरे मामले को लेकर एडीएम रेखा एस चौहान ने बताया कि दिबियापुर क्षेत्र के गांव बिझाई का एक मामला सामने आया था. जहां ग्राम प्रधान चरण सिंह द्वारा शिकायत की जा रही थी कि गांव के ही कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है. यह जमीन पर कब्जा कर रखा है और जमीन के लिए पहले से ही शासन प्रशासन की स्वीकृति पर उस जमीन पर ग्राम पंचायत और पानी की टंकी लगनी है, जिसको लेकर आज राजस्व टीम और पुलिस की टीम ने एक होकर बुलडोजर से अवैध कब्जे को हटाया.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: मेरठ गाजियाबाद एलएलसी सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन दोनों बड़े दावे


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात