UP News: बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया (Social Media) प्रभारी ऋचा राजपूत (Richa Rajput) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. ऋचा राजपूत ने सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Aggarwal) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. ऋचा का आरोप है कि मनीष लगातार उनपर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. पुलिस ने मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार भी कर लिया है.


मनीष की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत सपा के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं अखिलेश यादव सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल सपा का सोशल मीडिया हैंडल मैनेज करते हैं. मनीष की गिरफ्तारी से बिफरी सपा ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा था, 'समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना, निंदनीय और शर्मनाक. सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस.'


महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं सपा नेता- ऋचा राजपूत


इस बीच, ऋचा ने एबीपी गंगा से बातचीत में कहा कि मनीष लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. इसको लेकर तीन मामले दर्ज कराए गए थे. वहीं, अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'जो जितना बड़ा समाजवादी वह उतना बड़ा अपराधी है. अखिलेश यादव ऐसे लोगों को सपोर्ट करते हैं.  इनके विधायक गायत्री प्रजापति हों या फिर आजम खान, ये महिलाओं के अंतर-वस्त्र के रंग बताते हैं.' ऋचा ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'आज योगी आदित्यनाथ सरकार में कार्रवाई हो रही है, घरों पर बुलडोजर चलवाई जा रही है. महिलाओं पर आंख उठाने से पहले लोग सौ बार सोचते हैं.'


ये भी पढ़ें-


Barabanki: बुजुर्ग महिलाओं की रेप के बाद की गई हत्या, अब 'सीरियल किलर' को तलाश रही बाराबंकी पुलिस