UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव से पहले विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे से बीजेपी को एक के बाद एक झटका भले ही लग रहा हो लेकिन इन सब के बीच औरैया की राजनीति पर कितना असर पड़ सकता है यह तो समय आने पर पता लगेगा. बिधूना बीजेपी विधायक विनय शाक्य के सपा में जाने की खबर से इस जिले की राजनीति भी गरमाई हुई है. विधायक की बेटी ने चाचा पर अपने पिता का अपहरण होने की बात कही तो वहीं पिता ने अपहरण की बात से साफ इनकार कर दिया. अब ऐसे में पार्टी के नेताओं का अपना दावपेच लगा हुआ है.


औरैया जिले में बिधूना से बीजेपी विधायक के सपा में जाने की चर्चा जोरों पर है. सपा में जहां इस बात को लेकर खुशी है तो वहीं बीजेपी में कहीं न कहीं नाराजगी भी दिख रही है. कहा जा रहा है कि विधायक विनय शक्य अपने भाई दिनेश शक्य को सपा से टिकट दिलवा सकते हैं. इन सब के बीच बीजेपी के नेताओं का कहना है कि विधायक किसी भी पार्टी का क्यों न हो, वह अपना स्वर्थ देखता है. लेकिन आने वाले समय मे अंत जरूर होता है.


सपा के नगर अध्यक्ष ने कही ये बात


सपा के नगर अध्यक्ष दीपक चौधरी का कहना है कि उस बार मोदी लहर थी, इस बार सपा लहर है. सरकार भी सपा की बनेगी. भले ही इन नेताओं का अपने अपने राजनीति का अनुभव हो लेकिन बीजेपी विधायक विनय शक्य की बेटी के वीडियो वायरल होने से भी एक बात तो तय है कि पारिवारिक कलह कहीं न कहीं तो यहां पर चल रहा है. चाचा और भतीजी टिकट को लेकर एक दूसरे के सामने खड़े हुए हैं.


वायरल हुआ था वीडियो


एक दिन पहले ही औरैया जनपद में एक ऐसा चौका देने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें बिधूना विधानसभा से बीजेपी विधायक की बेटी रिया शाक्य ने आरोप लगाया कि मेरे चाचा दिनेश शाक्य ने मेरे पिता को गायब कर दिया. वह पहले से ही बीमार हैं. मेरे पिता की बीमारी के दौरान सीएम ने मदद की थी. इस बार मैं फिर से सीएम से मदद मांग रही हूं कि मेरे पिता का अपहरण हो गया. उनको ढूंढ़ा जाए. लेकिन इन सबके बीच फिर खुद पिता ने मीडिया के सामने आकर इन सब बातों को झूठ बताया.