Auraiya News: औरैया जिले में दबंगो ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. आधा दर्जन दंबगो ने जहां रंगदारी न देने पर एक नाबालिक छात्र को दिन दहाड़े बीच सड़क लातो डांडो घुसो से मारपीट की. इतना ही नहीं लोगों मे अपनी  दहशत और डर बनाने के लिए उस मारपीट का वीडियो बनाया और अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला. पीड़ित छात्र ने पुलिस पर भी आरोप लगाया की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई आरोपियों पर नहीं की. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज होने और अभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

दरअसल यह वायरल वीडियो औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव की हे जहाँ कुछ दबँग एक अकेले नाबालिक छात्र को पीटते नज़र आ रहे हे सबसे बड़ी बात तो यह हे की मारपीट का वीडियो खुद ही दबँगो ने वायरल किया लोगो मे दहशत फैलाने के लिए साथ ही वीडियो मे एक भोकाली  गाना भी लगया और पीड़ित को लेकर उसकी माँ बहन को लेकर अभद्र टिप्पड़ी भी की हे. यह पूरी घटना 18 मई की बताई जा रही है.

मारपीट का वीडियो बनाकर किया वायरल
पीड़ित दीपू यादव ने अपने साथ हुई घटना को लेकर बताया की मैं कटहरा गांव का रहने वाला हूं 18 मई को शाम करीब 6 बजे मे ज़ब रामगढ़ गांव मे था. तभी कुछ लोग एकजुट होकर आए जिसमे कुछ लोगों को तो मैं पहचानता था. कुछ लोगो को नहीं. यह सभी मुझसे खर्चा मांगने लगे. ज़ब इस बात को लेकर मैंने मना किया तो यह लोग माँ बहन की गाली देने लगे. ज़ब रोका तो सभी ने मेरे साथ मारपीट कर दी और वीडियो भी बनाया. जिसको इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल भी कर दिया.

पीड़ित ने पुलिस पर भी आरोप लगाया की मेरे साथ हुई इस घटना की ज़ब उसी दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो दिबियापुर पुलिस ने मेरी शिकायत को नहीं लिया. वहीं आरोपियों पर कार्यवाही भी नहीं की. जिसके बाद उन लोगो के होशंले बुलंद हे और वह धमकी देते है.सोशल मीडिया पर ज़ब इस वीडियो के वायरल होने और कारवाही न करने की बात उच्चधिकारियो तक पहुंची तो तत्काल पीड़ित का मामला दर्ज किया गया और तीन आरोपियों को हिरासत मे लिया गया.

क्या बोले डिप्टी एसपी महेंद्र पाल सिंह
इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी औरैया सदर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जो वायरल हो रहा है. घटना 18 मई की है. जिसमें गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी तीन आरोपियों को हिरासत मे लिया गया है. बाकि लोगों कि अभी तलाश की जा रही है, जिसके लिए टीम गठित की जा चुकी है.


(सुमित गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: जेल से बाहर आईं आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा, 24 मई को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत