Auraiya News: औरैया (Auraiya) में महिलाओं-बेटियों को सुरक्षा देने वाली खाकी जब खुद ही महिलाओं और बेटियों के साथ छेड़खानी करने लगे तो फिर आखिर बेटियों की सुरक्षा कौन करेगा. औरैया में एक चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगया है. एसपी से जब इस बात की शिकायत की गई तो इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि एसपी ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई भी कड़ी कार्रवाई न करते हुए आरोपी दारोगा को उस चौकी से हटाकर दूसरे थाने में अटैच कर दिया.
दरअसल, यह मामला औरैया के दिबियापुर में प्लास्टिक सिटी चौकी का है, जहां चौकी में खाना बनाने वाली महिला ने चौकी इंचार्ज पर छेड़छाड़ करने और अश्लील हरकत करने का गम्भीर आरोप लगया है. महिला ने बताया कि जब उसने खाना बनाने से इनकार किया तो उसके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा भी लिख दिया गया. पीड़ित की शिकायत के बाद एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए दरोगा और एक सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इसके साथ ही दिबियापुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि प्लास्टिक सिटी क्षेत्र में दरोगा यशवीर सिंह ने मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की. यह बात पत्नी ने जब घर मे पति को बताई तो उसने अपनी पत्नी को वहां जाने से मना कर दिया. दरोगा ने पीड़ित को धमकी दी कि यदि पत्नी को खाना बनाने नहीं भेजोगा तो किसी दिन जेल भेज दिया जाएगा.
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पांच मार्च की शाम करीब साढ़े आठ बजे चौकी प्लास्टिक सिटी के दरोगा यशवीर सिंह और सिपाही धर्मेन्द्र कुमार आए और साथ में पति को ले गए और थाने ले जाकर उसे बैठा दिया गया. दरोगा ने जाति सूचक गलियां दीं और पति के खिलाफ 16 देशी क्वार्टर दिखाकर फर्जी मुकदमा लिख दिया.
एसपी चारु निगम ने कहा कि एक महिला शिकायत लेकर आई थी कि वह दिबियापुर थाना क्षेत्र के प्लास्टिक चौकी में खाना बनाने का काम करती थी तभी वहां के चौकी इंचार्ज ने मेरे साथ अश्लील हरकत की और छेड़खानी की जिसको लेकर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया गया तत्काल ही चौकी से चौकी इंचार्ज को हटाकर दूसरे थाने में अटैच कर दिया गया. इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है जो जांच कर रहे हैं. इससे पहले पीड़ित महिला का पति अवैध तरीके से शराब के साथ पकड़ा गया था जिसको खुद चौकी इंचार्ज ने पकड़ा था.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: बीजेपी और BSP को एक साथ झटका देगी सपा, बदल जाएगा पूरा गेम, तस्वीरें दे रही गवाही