Auraiya Crime News: यूपी के औरैया से अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पड़ोसी ने सराफा व्यापारी के बेटे के साथ पहले की दोस्ती फिर क्रिकेट खेलने का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया है. जिसके बाद अपहरणकर्ताओ ने बच्चे को ट्रॉली बेग मे फोल्ड कर रख दिया है.औरैया पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपियों को हिरासत मे लिया लेकिन बच्चे का शव मिला है.अपहरणकर्ताओ के अन्य साथियो को ज़ब औरैया मे पकड़ने उनके साथियो को साथ लेकर पहुंची तो पहले से ही बैठे अपहरणकर्ताओ ने अपने साथियो के साथ पुलिस देख पुलिस पर फायर कर दी जिसमे पुलिस की एक जीप मे गोली भी लगी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जिसके आधा दर्जन बदमाश मुठभेड़ मे घायल हो गए.


जानकारी के मुताबिक, औरैया जिले के एवराकटरा थाना क्षेत्र मे एक सराफा व्यापारी सकिल ने पुलिस को 23 तारीख को देर रात सूचना दी कि उनका बेटा शुभांग पड़ोस के ही रहने वालों के साथ करीब 3 बजे खेलने गया था लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद हम लोगो ने उसे सभी जगहों पर देखा और दोस्तों से भी पूछा लेकिन उसका पता नहीं चल रहा है. 


क्रिकेट खेलने के बहाने किया था अपहरण
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मामला दर्ज कर परिजनों से बच्चे को लेकर जानकारी हासिल की और किस पर शक है उसका नंबर और पता पूछा जिस पर परिजनों ने पुलिस को बताया की क्रिकेट खेलने के नाम पर मेरे बेटे को रियाज साथ लेकर गया था. कुछ दिनों से रियाज उर्फ़ मुन्ना और उसके अन्य साथी वह ज्यादा ही मेरे बेटे से घुलमिलकर रहा रहा था जिसके  बाद पुलिस ने इन सभी को खोजने के लिए एसपी ने कई टीमें बनाई. परिजनों के बताए सभी के  नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो नंबर की लोकेशन अलग अलग जिलों मे दिखाई पड़ी. एसपी ने बच्चे को सही सलामत वापस लाने के लिए आउटर दिल्ली के डीसीपी आईपीएस जिमी चिमान से बात की जिसके बाद अपनी टीम के एक एसआई को लगाया इधर औरैया पुलिस भी दिल्ली के लिए रवाना हो गई. 


इस पूरी घटना को लेकर एसपी चारु निगम ने बताया कि एरवाकटरा थाने मे सूचना मिली थी कि एक बच्चे का अपहरण किया गया है. परिजनों ने लिखित नामजद तहरीर दी जिसको लेकर 8 टीमें बनाई गई थी. आरोपियों की लोकेशन दिल्ली आउटर मिली जिसके बाद दिल्ली के डीसीपी से बात की और उन्होंने पूरी मदद करते हुए औरैया पुलिस के साथ आरोपियों को पकड़ा और बच्चा भी बरामद किया. बच्चे को अपहरणकर्ताओ ने बैग मे हाथ पैर बांधकर फोल्ड कर रखा था जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई. इधर मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली से अन्य साथियो को लेकर आई पुलिस के साथ सभी की मुठभेड़ हो गई जहाँ पुलिस की गाड़ी पर भी फायर किया गया. वहीं सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज