UP News: औरैया (Auraiya) जनपद में दो दिनों से गायब अधेड़ का शव खेतों में मिला. इस मामले में मृतक के बेटे का कहना है कि भूसे के बटवारे को लेकर बड़े भाई के सालों ने मिलकर मेरे पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के बेटे का यह भी आरोप है कि चाचा ने एक दिन पहले ही फोन पर मुझे गाली दी और कहा कि अपने बाप को बचा सकते हो तो बचा लेना. हत्या की सूचना लगते ही घटना स्थल पर पहुंचे सीओ सिटी सहित पुलिस बल के साथ फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई.


क्या बोला बेटा?
औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव भरसैन में पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्गों की हत्या कर दी गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के भाई के सालों ने की है. मृतक का भाई गाजियाबाद में रहता है. मृतक सर्वेश के बेटे का आरोप है कि मेरे पिता दो दिनों से गायब थे, जिसकी तलाश की जा रही थी. आज सुबह गांव में ही गेंहू के खेतों में पिता की हत्या कर शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.


क्या था विवाद?
औरैया जिले के गांव भरसैन के रहने वाले सर्वेश का गाजियाबाद में रहने वाले अपने सगे भाई से पुरानी जमीनी विवाद को लेकर भी मामला चल रहा था. जिसको लेकर कई बार सर्वेश और उसके भाई में विवाद भी हुआ. सर्वेश के भाई रिंकू के साले हर बार इस विवाद में शामिल होते और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते थे.


UP: सरकारी स्कूलों को गोद लेंगे यूपी के अधिकारी, शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जारी हुआ ये निर्देश


क्या बोला बेटा?
मृतक सर्वेश के बेटे का कहना है कि मेरे पिता की हत्या भूसे के बंटवारे को लेकर मेरे चाचा के सालों ने की है. दो दिन पहले ही गाजियाबाद में रहने वाले चाचा के सालों से मेरे पिता का झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर हमने उस समय बीच बचाव किया, लेकिन तब चाचा के साले मेरे पिता को मां की गाली देकर आभद्र भाषा में चेलेंज किया कि बाजार में आना तब देखते हैं. यह सुनकर मेरे पिता साइकिल लेकर उनके पीछे चले गए और दो दिनों तक हम उनको ढूढ़ते रहे. जबकि एक दिन पहले मेरे चाचा रिंकू का गाजियाबाद से फोन आता है और गाली देते हुए फोन पर ही धमकी भरे लहजे में कहते है कि तुम्हारे पिता ने मेरे सालों को गाली दी है. आप अपने पिता को बचा सकते हो तो बचा लेना. जिसके बाद आज सुबह मेरे पिता का शव खेतो में पड़ा मिला है.


क्या बोली पुलिस?
इस मामले को लेकर औरैया सदर क्षेत्रधिकारी का कहना है कि आज सुबह एक डेड बॉडी मिली थी. जिसकी पहचान सर्वेश नाम से हुई है. परिजनों का आरोप है कि सर्वेश की हत्या उस के गाजियाबाद में रहने वाले भाई रिंकू के सालों ने भूसे के विवाद में की है. बेहराल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें भी लगा दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Corona Update: नोएडा में फिर 100 के पार पहुंचे कोरोना के नए मरीज, गाजियाबाद में मामूली गिरावट