Auraiya Viral Video: गालीबाज निकला औरैया का CMO! सीएची प्रभारी का रोते हुए वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
Auraiya CMO News: सीएमओ की फटकार और गाली गलौज से सुनील कुमार को गहरा ठेस लगा. फोन पर हो रही दोनों की बातचीत को स्वास्थ्य मेले में मौजूद लोग भी सुन रहे थे. आहत सीएचसी प्रभारी फूट-फूट कर रोने लगे.
UP News: औरैया जिले में अयाना सीएचसी प्रभारी का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वजह मुख्य चिकित्सक अधिकारी (CMO) हैं. अयाना में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था. स्वास्थ्य मेले में बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि अव्यवस्थाएं पाए जाने पर सीएमओ सुनील वर्मा भड़क गए. उन्होंने बिना देर किए डॉक्टर सुनील कुमार को फोन लगाया. दूसरी तरफ से जवाब मिलने पर सीएमओ डॉक्टर सुनील के साथ गाली गलौज करने लगे. सीएमओ का गुस्सा अभद्र व्यवहार करने पर भी शांत नहीं हुआ.
सीएचसी प्रभारी के फूट-फूट कर रोने का वीडियो वायरल
आरोप है कि सीएचसी के प्रभारी पद से भी हटाने की धमकी दी गई. सीएमओ की फटकार से सुनील कुमार को गहरा ठेस लगा. फोन पर हो रही दोनों की बातचीत को स्वास्थ्य मेले में मौजूद लोग भी सुन रहे थे. फोन स्वास्थ्य मेले में स्पीकर से कनेक्ट था. जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को सीएमओ का बर्ताव आपत्तिजनक लगा. फोन का स्पीकर खुला होने की वजह से दोनों की बातचीत साफ सुनाई दे रही थी. गाली गलौज और दुर्व्यवहार से अपमानित महसूस कर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर फूट फूट कर रोने लगे.
सीएमओ के दुर्व्यवहार से खुद को महसूस किया अपमानित
डॉक्टर के रोने पर स्वास्थ्य मेले में मौजूद लोगों ने दिलासा दिलाया. वायरल वीडियो में एक युवक चुप कराते हुए भी नजर आ रहा है. सीएचसी प्रभारी का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सीएमओ की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुनील का समर्थन किया. हालांकि मामले की किसी अधिकारी से शिकायत नहीं की गई है. विभाग का मामला होने की वजह से रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है. डॉक्टर के रोने का वायरल वीडियो औरैया में चर्चा का विषय बन गया है.