Auraiya Suicide Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया जिले (Auraiya District) में एक प्रेमी युगल ने एक दूसरे के हाथों में कपड़ा बांध कर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का ये मामला देर रात का बताया जा रहा है. शवों की तलाशी के बाद पता चला कि दोनों मृतक पड़ोसी जिले कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के रहने वाले हैं. रेलवे के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. देर रात पुलिस ने दोनों के परिजनों को इस संबंध में सूचित कर मामले की जांच में जुट गई है.


घटना की जांच के लिए डिप्टी एसपी सहित पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. बीती रात जिले के दिल्ली-हावड़ा रूट पर अछल्दा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रैक पर दो शव मिले, जिसकी सूचना लोगों ने रेलवे अधिकारियों की दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने हटवा कर इसकी सूचना पुलिस को दी. शव बुरी तरह से छतिग्रस्त होने के कारण दोनों की पहचान कर पाना मुश्किल था, युवक और युवती के शरीर से धड़ अलग थे, दोनों के हाथ में कपड़े से बंधा हुआ था. पुलिस ने दोनों के आत्महत्या की आशंका जताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा.   


पुलिस का क्या है कहना?


इस संबंध में बिधूना डिप्टी एसपी महेंद्र पाल ने बताया कि दो शव रेलवे ट्रेक पर मिले थे, जिसमें एक लड़का और एक लड़की थी. शवों की तलाशी के बाद दोनों की शिनाख्त कानपुर देहात जिले निवासी के रुप में हुई. उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में परिजनों के तहरीर का इंतेजार किया जा रहा है.  


युवक की दो साल पहले हुई थी शादी


मामले में युवक और युवती के परिजन कुछ भी बोलने से सार्वजनिक तौर पर बच रहे हैं. मृतक युवक अतुल अग्निहोत्री की दो साल पहले शादी हुई थी. रिश्तेदारों का कहना है कि अतुल के आत्महत्या करने से उसकी दुल्हन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस के मुताबिक दोनों के परिजनों की तहरीर का इंतजार है. तहरीर मिलने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Jack Dorsey: जैक डोर्सी के आरोपों पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जवाब, कहा- 'ऐसा होता तो किसान आंदोलन...'