Auraiya Loot: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) में लूट की वारदात सामने आई हैं जहां शादी समारोह से बाइक पर वापस लौट रहे पति-पत्नी के साथ तीन बाइकसवार बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूट की. बदमाश उनसे करीब तीन लाख रुपये और जेवर लूटकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस थाने (Police) में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही है ऐसी घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


दरअसल, इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में रहने वाले सुमित अपनी पत्नी और बच्चे के साथ उरई में शादी समारोह में गए थे. सोमवार रात को जब वो बाइक से शादी के बाद लौट रहे थे और लखनऊ-आगरा हाईवे के मुरादगंज पुल से गुजर रहे थे तभी पीछे से आ रहे तीन बाइकसवार बदमाशों ने उन्हें बंदूक दिखाकर रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने उनके पास रखे तीन लाख रुपये और पत्नी की अंगूठी, मंगलसूत्र और सोने का हार भी लूट लिया. इसके बाद वो धमकी देते हुए वहां से चले गए.


घटना के बाद पीड़ित परिवार मुरादगंज पुलिस चौकी पहुंचे और अपने साथ हुई घटना की जानकारी वहां मौजूद पुलिस को दी. घटना के बाद पति-पत्नी दशहत में हैं. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के इलाके की जांच पड़ताल की. पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी.


पीड़ित ने बताई लूट की पूरी कहानी


पीड़ित सुमित ने वारदात के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शादी समारोह से लौट रहा था तभी तीन बाइकसवार उनके आगे गए और डराते हुए कहा कि तुम्हारे पास जो भी वो हमें दे दो. इसके बाद छीना-झपटी करने लगे, इस दौरान पत्नी भी नीचे गिर गए. इस बीच एक युवक ने बंदूक निकाल ली और बैग छीन लिया. बदमाशों ने बैग में रखी अंगूठी हार के साथ साथ गले में पहना मंगलसूत्र और तीन लाख की नगदी भी छीन ली. आरोपी कहां से उनका पीछा कर रहे थे ये कह पाना मुश्किल हैं.


डिप्टी एसपी भरत पासवान ने बताया कि सुमित नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ चौकी में आया था और अपने साथ हुई  लूट की घटना को बताया है. पुलिस ने इस मामले में कैस दर्ज कर लिया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने यूपी से महाराष्ट्र तक बढ़ाई सियासी हलचल, उद्धव ठाकरे और सजंय राउत से की मुलाकात