UP Crime News: औरैया जिले में तीन दोस्तों ने अपने एक दोस्त के साथ ऐसी खौफनाक साजिश रच डाली कि वह जिंदगी और मौत की जंग अस्पताल में लड़ रहा है. अपने साथ हुई इस खौफनाक कहानी को उसने खुद बयां किया और उन विश्वासघात दोस्तों के बारे में बताया. वह लोग पहले उसे सुनसान जगह पर ले गए और उसके बाद उसके साथ बिना किसी बात के जानवरों जैसा बर्ताव करते हुए मारपीट की.


इसके बाद खुद मारणसन अवस्था में उसके घर भी छोड़कर भाग गए. जिसके बाद घायल को उसके पिता ने अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई है. पीड़ित की गंभीर हालात को देखते हुए उसे सैफई रेफर कर दिया गया.


सबने पहले शराब पिया


पीड़ित युवक का नाम उपेंद्र कुमार है जो कि फफूंद थाना क्षेत्र के अधासी गांव का रहने वाला है और फरीदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह नौकरी के लिए घर से फरीदाबाद के लिए वापस निकला था. गांव के रहने वाले ही उपेंद्र के तीन दोस्त सतेंद्र, मनोज और अवध उसे रास्ते मे मिल गए और अपने साथ पार्टी मनाने के लिए साथ में गाड़ी पर बैठा कर ले गए. चारों ने पहले तो शराब पी, फिर किसी बात को लेकर तीनों ने उपेंद्र के साथ बुरी तरीके से मारपीट की. पीड़ित की इतनी पिटाई की गई कि उसकी आंखों मे चोट पहुंची.


इसके साथ ही उसे लहूलुहान कर मरणासन्न हालात में कर दिया और अपने साथ ले जा कर उसे उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए. वहीं अपने बेटे की ऐसी हालत देख उपेंद्र के पिता ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत ज्यादा खराब होता देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वही इस पूरे मामले को लेकर घायल के पिता ने पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी उपेंद्र से ली.


उपेंद्र ने अपने साथ हुई घटना को लेकर बताया कि उसे बिना किसी बात और बिना किसी दुश्मनी से इस तरह पीटा गया. इसके बाद आरोपियों ने खुद उसे घर छोड़ दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की है. 


पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी


डिप्टी एसपी भरत पासवान का कहना है कि फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में उपेंद्र नाम के युवक के साथ गांव के ही रहने वाले 3 लोग ने मारपीट की. उपेंद्र घर से फरीदाबाद के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में तीनों दोस्तों ने एक साथ जाकर पहले शराब पी उसके बाद किसी बात को लेकर झगड़ा किया.


पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पूरे मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए फरार चल रहे आरोपियों को तलाश कर रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी द्वारा टीमें गठित की गई है. इस घटना के पीछे की वजह क्या है, यह तो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता लग पाएगा.


UP Politics: भारत जोड़ो यात्रा पर पहली बार बोले शिवपाल सिंह यादव, राहुल गांधी पर भी की टिप्पणी