Auraiya Crime News: औरैया में बहन की जान बचाने के लिए दूसरी बहन ने खुद को मौत के गले लगा लिया. लाखो की जमीन ने अपनों को ही कातिल बना दिया. सीसीटीवी की मदद से अपराधियों तक औरैया पुलिस पहुंची. जेठ सहित तीन लोगों को सलाखों के पीछे भेजी. अपनी विधवा बहन को बचाने के लिए भीड़ गई थी छोटी बहन, आरोपियों ने बीच मे आई दूसरी बहन को भी गोली मार दी थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. एसपी ने कहा पुरे मामले का खुलासे करने वाले पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया.
बीते दो दिन पहले ही औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र पाढ़ीन दरवाजा मे दो बाईक से आए चार लोगो ने एक विधवा महिला के घर में घुस गए. वहां उन्होंने घर में रह रही उसकी मौसेरी बहन और उसको को गोली मार दी. मौके से फरार हो गए. घटना की सुचना आस पास के लोगो ने पुलिस को दी जहाँ मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनो को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहाँ एक लड़की की हलात गंभीर होता देख डाक्टरो ने सैफई रेफर कर लिया लेकिन उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो तमचे चार कारतूस तीन खोखा भी बरामद हुए.
लाखों की जमीन के चलते हुई घटना
इस पुरे मामले का खुलासा हुआ की इस घटना के पीछे की वजह लाखो की पड़ी जमीन है. और इस पूरी घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घायल विधवा महिला लक्ष्मी का जेठ है. जिसने पुलिस को पूरी घटना आरोपी जेठ राजेश ने बताई की उस रात हम सभी चारो लोग अपने मृतक भाई की पत्नी लक्ष्मी से लाखो क़ीमत की पुरानी जमीन को लेकर बात चीत ही करने आए थे. लेकिन किसी कारण बस बातचीत इतनी बढ़ गई की साथ रखे तमचे निकाल लिए और गुस्से मे आ कर फायरिंग कर दी.
फायरिंग के दौरान रूबी की मौत
एसपी चारु निगम ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया की इस घटना को अंजाम देने की वजह जमीन थी. जिसको लेकर पहले भी आरोपी राजेश की अपने मृतक भाई की पत्नी से विवाद हो चुका था. उस रात भी बात चीत करने गए थे. लेकिन विवाद हुआ और उस समय सभी के पास अवैध हथियार थे. गुस्से मे आकर फायर किया. जिसमे लक्ष्मी पर फायर होता देख वहा मौजूद साथ रह रही मौसेरी बहन आरोपियों से भीड़ गई जिसके बाद उन्होंने उसको भी गोली मार दी जहाँ इलाज के दौरान रूबी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: आलोक पांडेय फिर बने PDA के OSD, अतीक के गिरोह को ध्वस्त करने में रहा अमह रोल