Auraiya News: त्यौहार नजदीक आते ही आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गया है. शासन के आदेशों का पालन करते हुए औरैया सदर मे कच्ची शराब बनाने वाली इलाकों पर छापे मारी शुरु कर दी है. छापेमारी के दौरान विभाग की खास बात यह भी देखने को मिली जहाँ मौके पर पहुंची टीम को हर बार की तरह जमीन की खुदाई की और अंदर से कई किलो लहन मिला. साथ ही 35 लीटर कच्ची अवैध शराब मिली है लेकिन शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
होली हो या दीपावली हर साल इन त्यौहार के आते ही आबकारी विभाग भी एक्शन मे नज़र आने लगता है और शराब बनाने वाले इलाकों मे छापमारी करता है. जहाँ विभाग को शराब तो मिलती है लेकिन शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगते हैं ऐसे में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते इन इलाकों में हर बार छापेमारी के बाद भी न तो कच्ची शराब बनने और न बेचने पर रोक लगा पा रहे हैं. जिसका शासन को खामियाजा भुगतना पड़ता है.
शराब माफिया हुआ फरार
शासन को रिपोर्ट भेजनें के लिए कुछ कार्यवाहिया करता है और हर बार विभाग खुद ही छापेमारी के वीडियो बनाता जहां घरो के अंदर जमीनी मे दफन कई लीटर शराब को निकलता और नष्ट करता लेकिन मौके से शराब बनाने वाले माफिया भारी फोर्स के सामने ही भाग निकलते है. शायद विभाग के छापेमारी की खबर इन शराब बनाने वाले माफियाओ को पहले ही लग जाती होगी.
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर से पछैया बस्ती में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया, जहाँ आबकारी विभाग की टीम ने पछैया बस्ती में पहुंचते ही बस्ती मे शराब माफियाओं में खलबली मच गई और यहां वहां भागते नजर आए. तो वही आबकारी विभाग की टीम ने घरो में घुसकर छापेमारी की और जमीनों में दबी लहन को नष्ट किया. वहीं एक बार फिर शराब माफियाओ विभाग की आँखो मे धूल झोकते हुए मौके से भाग गए. इन्ही शराब को पीने से कई बार घटनाए भी हुई लेकिन इसके बाद भी इन शराब बनाने बेचने को रोकने में आबकारी विभाग नाकाम होता दिखाई दे रहा है.
35 लीटर कच्ची शराब बरामद
आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. उन्होंने बताया यह अभियान 13 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान टीम द्वारा दो मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं. बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए शासन के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी सूरत में अवैध कच्ची शराब को जनपद में बिकने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढें: Agra News: आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, डकैती के मामलों में चल रहा था फरार