Auraiya Crime News: औरैया जिले में खेत पर एक मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इस मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ सहित खुद एसपी मौके पर पहुंची और खेतो के आस पास सर्च ऑपरेशन किया तो कुछ दूरी पर बाल भी मिले. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिता यह कंकाल किसी महिला का लग रहा है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से मिले साक्ष्यों फॉरेनसिक लेब भेजा है.
बताया गया कि, औरैया जिले के फफूँद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के बुंदेलखंड एकस्प्रेसवे के पास खेत मे एक मानव कंकाल मिला. कंकाल मिलने की सूचना पर ग्रामीणों मे अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने इस की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी लगते ही खुद एसपी मौके पर पहुंची और इस मामले की पूछताछ ग्रामीणों से की, लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया. उन्होंने कहा कि, मौके से मिले बाल से यह प्रतीत होता है की यह किसी महिला का सिर है.
मामले पर क्या बोलीं एसपी चारू निगम
वही फॉरेनसिक जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही यह पता लग सकेगा कि यह किसी महिला के सिर का कंकाल है या आदमी का? इस कंकाल की पहचान के लिए पुलिस जनपद के आलावा आसपास जिलों मे किसी के गुमशुदगी गायब होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसको लेकर भी जांच शुरू कर दी है. कंकाल पुराना लग रहा है. पास मे बुंदेलखंड एकस्प्रेस वे होने की वजह से कोई बाहरी व्यक्ति इस सिर के कंकाल को तो नहीं फेक गया जिस को लेकर भी पुलिस जांच मे जुट गई है.
इस पूरे मामले को लेकर एसपी चारु निगम ने बताया की फफूँद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर गांव के खेत मे बच्चो के खेलने के दौरान एक मानव कंकाल का सिर मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाने मे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची और सक्षय इक्क्ठा करते हुए सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मौके पर बाल भी मिले ऐसा लग रहा है यह किसी महिला का सिर है लेकिन धड़ नहीं मिला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
ये भी पढ़ें: Mahoba News: महोबा जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज को पीटा, पीड़ित ने डॉक्टर आरपी सिंह पर लगाए गंभीर आरोप