Auraiya Crime News: तीन दिन के भीतर गैंगरेप की दो घटनाओं से सहमे लोग, अबतक दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के औरैया में तीन दिन गैंगरेप की दो वारदातें सामने आई हैं. एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया तो एक वारदात में डाकखाने का बाबू और उसका साथी आरोपी निकले.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) में तीन दिन के भीतर गैंगरेप (Gangrape) की दो वारदातें सामने आई हैं. एक नाबालिग (Minor Girl) के साथ गैंगरेप किया गया तो वहीं डाकखाने (Post Office) में तैनात एक बाबू पर आरोप हैं कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर एक लड़की को लोन (Loan) और नौकरी (Job) दिलाने का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस (Police) ने आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर लिया है और तो वहीं एक आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि उसने दोनों वारदातों का खुलासा 24 घंटे में करके आरोपियों को जेल (Jail) भेज दिया है.
इससे पहले नाबालिग से गैंगरेप में शामिल एक आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया था, जो सैफई में इलाज के लिए भर्ती है. औरैया जिले में दो गैंगरेप, लूट, चोरी की वारदातें सामने आने से जिले की नई एसपी के लिए चुनौती खड़ी हो गई है. जिले की एसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम को लगाया है.
एक पीड़िता ने सुनाई आपबीती
दिबियापुर थाने में गैंगरेप पीड़िता मामला दर्ज कराया. पुलिस में दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा कि डाकखाने के बाबू पुष्पेंद्र ने उसे लोन दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन उसे ऋण नहीं मिला. लोन न मिलने पर बाबू ने उसे नौकरी दिलाने और दस हजार रुपये नकद देने के नाम पर गुमराह कर कमरे पर बुला लिया, जहां बाबू और उसके एक और साथी ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने घिनौनी वारदात के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार ने 100 दिनों में जब्त की इतने करोड़ की संपत्ति, आंकड़ा जानकर हो जाएंगे हैरान
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे दबोचा
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 जुलाई को थाना दिबियापुर में पोस्टमैन और उसके साथी शंकर यादव के खिलाफ 376 डी यानी गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव, थाना दिबियापुर और एसओजी की संयुक्त टीमों ने दबिश देकर आरोपियों को दबोचा. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी कानपुर देहात जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
एसपी चारू निगम ने यह कहा
औरैया की एसपी चारू निगम ने कहा, ''औरैया जिले में डाकखाने में तैनात एक बाबू ने एक लड़की को लोन दिलाने की बात कही लेकिन लोन नहीं दिला पाया तो लड़की को नौकरी के साथ 10 हजार रुपये देने के लिए झांसा देकर कमरे में बुलाया और अपने एक साथी के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, साथ ही वारदात के बारे में किसी को न बताए, इसकी धमकी भी दी. वहीं, थाना पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर अपराधी को कम्प्रेशर बंबा पर सफेद स्विफ्ट डिजायर कार समेत धर दबोचा गया.''
यह भी पढ़ें- Fatehpur News: घर में चोरी छिपे चल रहा था धर्मांतरण का खेल, रेड के बाद महिला समेत तीन गिरफ्तार, ऐसे चला पता