Auraiya Murder News: जालौन (Jalaun) जिले से 26 फरवरी को एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया था. उस व्यक्ति शव मंगलवार को औरैया (Auraiya) में यमुना नदी के किनारे मिला. शव मिलने की सूचना मछवारों ने पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता लगा कि व्यक्ति जालौन जिले का रहने वाला है और उसके परिजनों ने अपरहण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. व्यक्ति के परिजनों को सूचना लगते ही वे मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जालौन जिले के डकोर कस्बे के रहने प्रेम बाबू का अपहरण 26 तारीख को हुआ था. मृतक के परिजनों ने बताया उनके लापता होने की खबर लगते ही उनकी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला पाया. प्रेम बाबू के बेटे ने कहा, 'इससे पहले मेरे पिता ने गांव में अपनी खेती का मुकदमा जीता था जिसको लेकर मेरे चाचा समेत गांव के अन्य लोगों ने धमकी भी दी थी. वहीं, जब पिता का पता नहीं लगा तो मैंने इन लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी लेकिन आज इस घटना की सूचना औरैया पुलिस द्वारा दी गई.' मामला औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के यमुना नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसकी सूचना मछवारों ने पुलिस को दी.
अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था
मृतक के बेटों रामजीत और इंद्रजीत ने बताया कि उनके पिता 26 फरवरी को घर से लापता हो गए थे. काफी तलाश किए जाने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं सका था. उन्होंने कुछ लोगों पर उसके पिता की हत्या किए जाने का आरोप भी लगाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता लग सकेगा. वहीं परिजनों की तहरीर के बाद जांच शुरू की जाएगी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जालौन जिला थाना डकोर में अपहरण के संबंध में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. थाना डकोर पुलिस और एसओजी टीम तलाश कर रही थी. निशानदेही पर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
ये भी पढ़ें -