Auraiya Crime News: औरैया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार के लोगों ने जताई हत्या की आशंका
Auraiya News: यूपी के औरैया जनपद में एक छात्र का शव पेड़ों से लटकता मिला जिसकी सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
![Auraiya Crime News: औरैया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार के लोगों ने जताई हत्या की आशंका Auraiya Dead body of young man found hanging from tree family members expressed fear of murder ANN Auraiya Crime News: औरैया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार के लोगों ने जताई हत्या की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/d0b7bb3f6b5d8fde766e1720654d92bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auraiya District: यूपी के औरैया जनपद में एक छात्र का शव पेड़ से लटकता मिला जिसकी सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने बताया बीती रात छात्र अपने ट्यूबवेल पर सोने के लिए गया था जिसके बाद सुबह उसका पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद हुआ. औरैया पुलिस छात्र की हत्या और आत्महत्या दोनों तरीके से गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप
आपको बता दें कि बीती रात 22 वर्षीय अरविंद नाम का छात्र अपने ट्यूबेल पर सोने गया था, लेकिन जब देर सुबह तक छात्र घर नहीं पहुंचा तब परिजन ट्यूबेल पर अरविंद को देखने के लिए पहुंचे, जहां एक पेड़ पर अरविंद का शव लटकता हुआ मिला. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है परिजनों का कहाना है कि अरविंद खुदकुशी नहीं कर सकता है, उसकी हत्या हुई है.
UP Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 141 नए मामले, 19 स्कूली बच्ची भी शामिल
नहीं था किसी से विवाद
मामला औरैया जिले के सदर कोतवाली के द्वारकापुर का है जहां पर 22 साल का अरविंद अपने ट्यूबवेल पर रखवाली के लिए गया था सुबह अरविंद जब घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने ट्युवेल पर जाकर देखा जहां अरविंद का शव एक आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला. इसकी सूचना तत्काल परिवार वालों ने पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया, और साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. अरविंद के परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. म्रतक के भाई का कहना है कि मेरे भाई की हत्या हुई है उसका किसी से विवाद नही हुआ था.
पुलिस ने कहा की जाएगी कार्रवाई
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया सुबह पुलिस को जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं इस मामले की छानबीन की जा रही है तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)