Auraiya News: औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव गहेसर में खेत के पास एक अज्ञात शव मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला जिसके बाद मृतक की पहचान विनय नाम के युवक के रूप में हुई. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई तो वे मौके पर पहुंचे. परिजनों ने भी रात से लापता विनय की पहचान की. विनय को गोली मार कर हत्या की गई.


हत्यारा बचेगा नहीं-मृतक की मां
परिजनों का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश की वजह से की गई है. हालांकि मृतक के परिजनों से बार बार पूछने पर भी आरोपियों के नाम नहीं बताए बस शक जाहिर करते रहे. मृतक विनय की मां का कहना है कि जिसने भी मेरे बेटे का यह हाल किया है वह बचेगा नहीं. गहेसर गांव के रहने वाला विनय गुरुवार की रात से लापता था. घर वाले पूरी रात इधर उधर खोजते रहे लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली. 


गांव में तनाव का माहौल
मृतक के भाई का रजनीश का कहना है शाम लगभग चार बजे के आसपास सूचना मिली कि गांव के बाहर एक शव खेतो में पड़ा हुआ है. हम सभी लोग मौके पर पहुंचे. शव की पहचान की तो वह विनय ही निकला. मेरे भाई को मारने वाले का पता मुझे पता है लेकिन में उनका नाम थाने में बताउंगा. म्रतक विनय की गोली मारकर हत्या की गई है. मौके पर तीन गोलियां भी मिली हैं. खेतो में ढेर सारा खून फैला हुआ था. इस हत्या से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. 


पुलिस ने क्या कहा
गांव में भारी फोर्स लगा दिया गया है. हत्या की वजह का अभी स्पष्ट नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी सुरेंद्र नाथ का कहना है कि एक युवक की हत्या हुई है जिसकी पहचान विनय नाम के युवक से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें:


Viral Video: सुल्तानपुर की सभा में हेलिकॉप्टर से बुलडोजर देखकर खुश हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, देखें वायरल वीडियो में क्या कहा?


UP Election 2022: सीएम योगी के भगवा कपड़े पर डिंपल यादव के बयान पर Ayodhya के संतों की कड़ी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा