उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले में रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े ट्रैक्टर की वजह से एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते टल गया. घटना उस वक्त हुई जब एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही के चलते ट्रैक्टर को ट्रैक के किनारे खड़ा कर दिया और सामने से ट्रेन आती देख मौके से भाग गया. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर ही जा गिरा और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन ट्रैक पर ट्रैक्टर फंस जाने की वजह से पीछे से आ रही ट्रेनें लेट हो गईं. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से ट्रैक पर फंसे ट्रैक्टर को निकाला गया.


टक्कर मारती निकल गई ट्रेन
जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के कैंझरी गेट नम्बर 9बी के पास यह बड़ा हादसा होते होते टल गया. यह घटना सुबह की बताई जा रही है जब एक मालगाड़ी कानपुर की तरफ जा रही थी तभी कैंझरी के गेट नम्बर 9बी के पास एक ट्रैक्टर ट्रैक पर फंस गया. ट्रेन को देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया लेकिन मालगाड़ी ट्रेन स्पीड ज्यादा होने की वजह से ट्रैक पर खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मारती हुई आगे निकल गई.


Chandauli News: चंदौली में पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, मामले की जांच को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना


रेलवे कार्रवाई की तैयारी में
गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर मालगाड़ी से ही टकराया, किसी एक्सप्रेस गाड़ी से नहीं. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रमीणों ने ट्रैक पर पड़े ट्रैक्टर को कड़ी मशक्कत से हटाया. इस दौरान पीछे आ रही एक्सप्रेस गाड़ियों को रोक दिया गया. रेलवे प्रशासन ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी में है. वैसे तो दिल्ली-हावड़ा रेलवे रुट सबसे व्यस्त रूट है लेकिन आज सुबह इस हादसे की वजह से यहां घंटों तक जाम रहा. ग्रामीणों की मदद से ट्रैक खाली होने के बाद ही ट्रोनों का आवागमन शुरू हो सका.


Noida News: CEO रितु माहेश्वरी को SC से झटका, कोर्ट ने कहा- HC के आदेश का पालन नहीं हुआ तो नतीजा झेलना होगा