Auraiya News: यूपी के औरैया (Auraiya) में खाने के लेकर बारातियों और घरातियों बीच बवाल हो गया. बारातियों ने खाने की शिकायत करते हुए हलवाई की पिटाई कर दी, जिसके बाद मामला बढ़ गया और ग्रामीणों की बारातियों के साथ झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि बिना दुल्हन लिए ही बारातियों के वापस लौटने की नौबत आ गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया और दोनों पक्षों को बिठाकर समझाया बुझाया, जिसके बाद आपसी सहमति से शादी हुई. एक रिश्ते को टूटने से बचा लिया.
दरअसल बिधूना कोतवाली क्षेत्र में बड़ी धूमधाम के साथ बारात आई थी. दुल्हन के पिता ने उनके स्वागत के लिए पूरी तैयारियां की थीं. शादी के सारे इंतजाम किए गए थे. बारात की खातिरदारी के लिए नाश्ते से लेकर खाने तक का पूरा इंतजाम किया गया था ताकि बारातियों को कोई परेशानी न हो. सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बारात आई तो दरवाजे पर लड़की वालों ने स्वागत किया. बारात भी चढ़ने लगी सभी खुश थे, लेकिन तभी कुछ बाराती खाना बना रहे हलवाई से भिड़ गए और उसके साथ मारपीट कर दी. आसपास के लोग जब बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी झगड़ा शुरू हो गया.
पुलिस के आने पर शांत हुआ मामला
बारातियों ने जब ग्रामीणों से भी मारपीट की तो मामला बढ़ गया और फिर दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक को बुलाना पड़ गया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाया गया. तब कहीं जाकर पूरा मामला शांत हो सका. जिसके बाद लड़की के पिता ने भी बेटी की शादी के लिए तैयार हो गए तो वहीं दूल्हे राजा भी खुश नजर आए. दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद एक बार फिर से शादी के सभी रीति रिवाजों को शुरू किया गया.
दुल्हन के पिता ने बताया कि हम लोग दरवाजे पर बारात का स्वागत कर रहे थे, तभी चार पांच बारातियों ने हलवाई के साथ खाने को लेकर मारपीट कर दी. जब ग्रामीणों ने मामले को शांत करने कोशिश की तो बारातियों ने उन्हें भी मारना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया.
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: नेपाल से आए शालिग्राम से नहीं, यहां के पत्थरों से बन रही है रामलला की मूर्ति, कारीगरों ने शुरू किया काम