Auraiya News Today: अतिक्रमण के खिलाफ औरैया जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. औरैया जिला प्रशासन से 221 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलाकर अवैध ढ़ंग से किए गए कब्जे को हटा दिया. इस दौरान जिलाधिकारी और एसपी के साथ बड़ी सख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
औरैया शहर में रोडवेज बस स्टैंड के पास काफी समय से सरकार की बेशकीमती जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा था. इस जमीन को औरैया जिलाधिकारी के आदेश पर कब्जा मुक्त कराया गया है. यह जमीन करीब 221 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. इस जमीन पर लकड़ी मंडी संचालित हो रही थी.
जमीन पर चल रही थी मंडी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, काफी सालों से इस बेशकीमती जमीन पर लकड़ी व्यापारियों ने अवैध ढंग से कब्जा जमा रखा था. इस जमीन लकड़ी मंडी संचालित की जा रही थी. इस जमीन को लेकर विवाद था, इस वजह से प्रशासन के हाथ बंधे हुए थे. जमीन को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है, जिसकी वजह से इसको खानी नहीं कराया जा सका था.
डीएम के नोटिस से मचा हड़कंप
जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने अवैध कब्जा धारकों को नोटिस जारी किया तो हड़कंप मच गया. नोटिस मिलने के बाद काफी दुकानदारों ने पहले अपना सामान हटा लिया था. शनिवार की सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंचे और जमीन को कब्जा मुक्त कराया. मौके पर बने पक्के निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया.
यह जमीन नगर पालिका की है. कार्रवाई के बाद नगर पालिका कर्मियों ने मौके से मलबा भरवाकर अलग किया. इस मौके पर एडीएम एमपी सिंह, एसपी आलोक मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में फोर्स के साथ प्रशासनिक और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
'जमीन को लेकर था विवाद'
जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका की करीब 221 करोड़ रुपये कि बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा था, जिसे आज राजस्व और पुलिस की मौजूदगी में कब्जा मुक्त कराया गया है. इस जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहले नोटिस दिया गया था, हालांकि उनमें से काफी लोगों का सामान यहां रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें: Watch: नाराज महिला ने पति को विवाद बढ़ने पर पेड़ से बांधा, बेटे के साथ मिलकर की पिटाई