UP News: औरैया (Auraiya) जिले का एक डॉक्टर अपने क्लिनिक में लोगों के इलाज के नाम पर एक्पायरी दवाए मरीजों को दे रहा है. जबकि सरकारी महकमा अनजान बना हुआ है. दरअसल, यह पूरा मामला सदर कोतवाली औरैया का है. जहां एक संविदा पद पर तैनात डॉक्टर देव डेंटल नाम का क्लिनिक चला रहा था. जहां हर रोज न जाने कितने मरीज इलाज के लिए आते थे. महाराष्ट्र (Maharashtra) की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ अपने दांतों को दिखाने क्लिनिक पर आई.


क्या है मामला?
जहां डॉक्टर आतेन्द्र कटियार ने कुषमा देवी नाम की महिला की समस्या सुनी. महिला ने दांतो में अपने दर्द को लेकर समस्या बताई थी. महिला की समस्या को सुनकर डॉक्टर आतेन्द्र ने अपने क्लिनिक से महिला को दवा दी. दवा देते ही महिला के साथ आई लड़की मनीषा ने जब दवा को चेक किया तो दवा की तारीख निकल चुकी थी, यानी कि दवा एक्सपायरी हो चुकी थी. यह देख मनीषा ने एक्सपरी दवा को देने पर विरोध किया. 


जिसके बाद डॉक्टर और लड़की में झगड़ा होने लगा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़की ने पुलिस में 1090 पर कॉल कर दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. वहीं एक्सपरी दवा के मिलने की सूचना दूसरी तरफ सीएमओ ऑफिस में लगी. तत्काल मौके पर डिप्टी सीएमओ डाक्टर शिशिर पूरी अपनी टीम के साथ पहुंचे. जिसके बाद अस्पताल का निरक्षण किया तो मौके पर कुछ दवाएं एक्सपायरी मिली.


Azamgarh Bypolls: आज आजमगढ़ जाएंगे अखिलेश यादव, उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बनाएंगे रणनीति


सवालों पर झलझला उठा डॉक्टर
जब चल रहे इस विवाद को लेकर डॉक्टर आतेन्द्र से बात की गई तो वह मीडिया से झलझला उठा. सवाल के जबाब में डॉक्टर ने कहा कि मुझे कुछ भी नहीं पता कि आखिर हुआ क्या है. अगर कोई बात थी तो मुझे बतानी चाहिए थी. मीडिया को बुलाने की क्या जरूरत थी.


वहीं मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ डाक्टर शिशिर पूरी ने अपनी टीम के साथ डेंटल क्लिनिक में छानबीन शुरू की तो तमाम दवाओं का स्टॉक भी एक्पायरी मिला. वहीं डेन्टल में मौजूद पीड़ित से भी बात की. इस पूरे मामले में डिप्टी सीएमओ ने कहा जांच कर क्लिनिक पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: खतरे में पड़ी बीजेपी विधायक राम फेरन की सदस्यता, झूठा हलफनामा देने के आरोप में हाईकोर्ट ने किया तलब