Auraiya News: यूपी के औरैया (Auraiya) में सीआईएसएफ (CISF) की फायर कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के दौरान चार अभ्यार्थियों की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि 3 का अब भी इलाज किया जा रहा है. सीआईएसएफ की इस भर्ती प्रक्रिया (CISF Recruitment) में यूपी के कई जनपदों से करीब 75 छात्र फिजिकल टेस्ट के लिए आए थे जिन्हें 5 किमी दौड़ लगानी थी. ये सभी जब दौड़ लगा रहे थे तभी 4 की हालत बिगड़ गई. इस घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी (Additional SP) भी अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल लिया.
4 अभ्यार्थियों की तबियत बिगड़ी
दरअसल औरैया में CISF में 24 हजार फायर कान्सटेबल भर्ती को लेकर प्रक्रिया चल रही थी. जहा अलग अलग जनपदों से छात्र इस भर्ती प्रक्रिया में अपना अपना फिजिकल टेस्ट देने आए थे. ये भर्ती प्रक्रिया 26 अगस्त से 7 सितंबर तक चलनी है जहां एक दिन में करीब 250 छात्रों की दौड़ होनी है. एक बेच में 75-75 बच्चों का फिजिकल टेस्ट सेना सेना द्वारा लिया जा रहा है. इसके लिए राज्यभर से अभ्यार्थी यहां पहुंचे हैं. इस दौड़ प्रक्रिया के दौरान चार अभ्यार्थियों की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसकी सूचना CISF के जवानों ने फौरन अपने अधिकारियों को दी.
एक अभ्यार्थी की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती
अभ्यार्थियों की तबियत खराब होने की सूचना लगते ही अधिकारियों से चारों युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे की खबर लगते हैं एडिशनल एसपी भी अस्पताल पहुंच गए. जहां उन्होंने बीमार युवकों से उनका हालचाल लिया. इसके साथ ही इनके परिजनों को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. दौड़ परीक्षा के दौरान जिस युवक की मौत हुई वो गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है.
Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे धंसा, सेक्टर 96 के पास हुआ 15 फीट लंबा गड्ढा, घंटों जाम में फंसे रहे लोग
Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे धंसा, सेक्टर 96 के पास हुआ 15 फीट लंबा गड्ढा, घंटों जाम में फंसे रहे लोग
परिजनों को दी गई सूचना
इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी सुरेंद्र नाथ यादव ने कहा कि सीआईएसएफ फायर कांस्टेबलों की भर्ती चल रही है जहां एक एक बैच में करीब 75-75 लड़कों को दौड़ाया जा रहा है. पहले बैच में 75 लड़कों ने दौड़ लगाई थी जो सफल रहे वहीं दूसरे बैच में भी 75 लड़कों को दौड़ाया गया लेकिन इस दौरान 4 लड़कों की हालत बिगड़ गई. जिसको सेना ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन एक की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसकी मौत हो गई.
इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी सुरेंद्र नाथ यादव ने कहा कि सीआईएसएफ फायर कांस्टेबलों की भर्ती चल रही है जहां एक एक बैच में करीब 75-75 लड़कों को दौड़ाया जा रहा है. पहले बैच में 75 लड़कों ने दौड़ लगाई थी जो सफल रहे वहीं दूसरे बैच में भी 75 लड़कों को दौड़ाया गया लेकिन इस दौरान 4 लड़कों की हालत बिगड़ गई. जिसको सेना ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन एक की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-