Encounter in Auraiya: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस में अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है और ताबड़तोड़ एनकाउंटर (Encounter) भी किए जा रहे है. औरैया (Auraiya) जिले में 3 जिलों से वांछित चल रहे 25 हजार का इनमिया इरफान (Irfan) की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देख ने बाइक से भाग रहे अपराधी इरफान का एनकाउंटर किया गया है. फायरिंग के दौरान इरफान के पैरों में गोली लगी है वहीं पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एनकाउंटर की सूचना लगते ही अस्पताल (Hospital) में एसपी सहित सीओ मौके पर पहुंचे.
एक्टिव है पुलिस
एक तरफ बाबा का बुलडोजर अवैध निर्माण को लेकर दौड़ रहा है तो वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों का सफाया करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस एक के बाद एक ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है. एक बार फिर औरैया जिले में मुखबीर की सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इनामी बदमाश को धर दबोचा है.
लंबी है वारदातों की लिस्ट
3 जिलों का वांछित अपराधी 25 हजार का इनामिया इरफान के वारदातों की लिस्ट लंबी है. औरैया जिले के अलावा कानपुर क्षेत्र में डकैती, चोरी, लूट जैसी घटनाओ को अंजाम दिया है. औरैया जिले में भी 2020 से कानपुर जिले के शिवराजपुर का रहने वाला इरफान वांछित चल रहा था. बदमाश को 3 जिलों की पुलिस तलाश रही थी लेकिन सफलता औरैया पुलिस के हाथ उस वक्त लगी जब मखबीर कि सूचना पर दिबियापुर थाना क्षेत्र की पुलिस और एसओजी टीम ने दिबियापुर औरैया रोड पर ककोर मुख्यालय के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया.
पुलिस को देखकर बदमाश ने किया भागने का प्रयास
चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे इरफान को रोकने की कोशिश की गई तो इरफान ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. ये देख वहां मौजूद पुलिस ने उसे रोकने का प्रसास किया. भागने की कोशिश के दौरान पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम ने अपराधी इरफान के पैरों पर गोली मार दी जिससे वो घायल हो गया. तत्काल पुलिस ने घायल अपराधी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
डकैती, मर्डर, चोरी जैसी कई गंभीर धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे
एनकाउंटर को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि, ''बदमाश औरैया जिले में 2020 से वांछित चल रहा था. इरफान नाम के इस अपराधी की तलाश की जा रही थी. 3 जिलों में इस अपराधी के ऊपर डकैती, मर्डर, चोरी जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. वाहन चेकिंग के दौरान इरफान से पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरा अपराधी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. अपराधी के खिलाफ और भी जिलों से मुकदमे देखे जाएगें.''
ये भी पढ़ें: