UP News: औरैया (Auraiya) जिले में एक बार फिर एक बड़ा हादसा हो गया जहां बलेनो कार, ईको कार से टकरा (Car Collision) गई. इसमें सवार दारोगा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.  सड़क दुर्घटना (Road Accident) की जानकारी मिलने पर सभी को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने तीन की हालत को बिगड़ता देख कानपुर हैलट (Kanpur Hallet Hospital) रेफर कर दिया गया. दारोगा की बिगड़ी हालत को देख सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) रेफर किया गया है.


औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र में देर रात एक हादसा हो गया जब ईको कार इटावा से रसूलाबाद की ओर जा रही थी. तभी बिधूना की ओऱ जा रही बलेनो कार उससे टकरा गई. इस कार में बेला थाने में तैनात एसआई जयप्रकाश सवार थे. बिधूना नहरिया के पास दोनों कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. कार में सबार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बिधूना सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को कानपुर के हैलट अस्पताल भेज दिया गया जबकि एसआई जयप्रकाश को सैफई रेफर किया गया. हादसे में घायल हुए लोगो के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे.


डीएसपी ने दुर्घटना पर दी यह जानकारी


इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी महेंद्र पाल ने बताया की इटावा से रसूलाबाद की ओर जा रही इको कार सब इंस्पेक्टर की कार से जा टकराई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दुर्घटना में चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को सूचना मिलते ही पुलिस ने सीएससी में भर्ती कराया. तीन घायलों को डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया जबकि जयप्रकाश को सैफई भेजा गया है. 


ये भी पढ़ें -


Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने 10 दिन की ED कस्टडी में भेजा, वकील से मिलने की होगी छूट