UP Road Accident: तेज रफ्तार ट्राला की चपेट में आए साइकिल सवार की मौके पर मौत, संविदा पर तैनात था बिजली कर्मी
Road Accident: दर्दनाक हादसा दिबियापुर बाईपास पर नरोत्तमपुर मोड़ के पास हुआ. ट्राला की चपेट में आई बिजली कर्मी की साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.बिजली कर्मी संविदा पर तैनात था.
Auraiya Road Accident: औरैया में रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्राला ने साइकिल सवार बिजली कर्मी को रौंद दिया. हादसे में बिजली कर्मी की मौके पर मौत हो गई. विद्युत कर्मी सुबह दूध लेकर वापस घर आ रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार ट्राला ने विद्युत कर्मी को कुचल दिया. ट्राला की चपेट में आए विद्युत कर्मी ने मौके पर दम तोड़ दिया. हादसा के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई. राहगीरों ने साइकिल सवार के शव को सड़क से किनारे उठाकर रखा. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
तेज रफ्तार ट्राला की चपेट में आया साइकिल सवार बिजली कर्मी
दर्दनाक हादसा दिबियापुर बाईपास पर नरोत्तमपुर मोड़ के पास हुआ. ट्राला की चपेट में आई बिजली कर्मी की साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि बिजली कर्मी संविदा पर तैनात था. मृतक संविदा कर्मी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद ड्राइवर जेसीज चौराहा पर ट्राला छोड़ कर सदर कोतवाली पहुंच गया. पुलिस ने ट्राला को जब्त कर लिया है. परिजनों को अस्पताल से शव मिलने का इंतजार है.
सड़क हादसे में दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करेंगे. साथी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर बिजली कर्मियों में भी शोक की लहर है. उन्होंने मृतक के परिजनों से संवेदना प्रकट की है. बिजली कर्मचारियों ने मृतक संविदाकर्मी को काम के प्रति समर्पित और मिलनसार बताया है. पुलिस का कहना है कि ट्राला चालक के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ड्राइवर पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया जा सकता है. अस्पताल में मृतक के साथी संबंधियों का जमावड़ा हो गया है. लोगों की आखों में आंसू थम नहीं रहे हैं.
UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके इलाकों में मौसम का हाल