Auraiya: जमीन के अंदर छुपाकर रखी थी जहरीली शराब, आबकारी विभाग ने ऐसे खोली पोल
बिहार में हाल ही में नकली शराब के सेवन से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस घटना के बाद से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है और छापेमारी कर रहा है.
![Auraiya: जमीन के अंदर छुपाकर रखी थी जहरीली शराब, आबकारी विभाग ने ऐसे खोली पोल auraiya excise department destroyed spurious liquor in a raid ann Auraiya: जमीन के अंदर छुपाकर रखी थी जहरीली शराब, आबकारी विभाग ने ऐसे खोली पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/5d2591b69bd886bd2d816ac39cc7d1b91671355513775490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: औरैया (Auraiya) जिले में आबकारी विभाग (Excise Department) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग की टीम ने एक घर पर छापा मारा जहां जहरीली शराब (Spurious Liquor) बनाई जा रही थी. यहां महिलाएं खुद शराब की भ'ट्ठी जला रही थीं जिसकी लाइव तस्वीर कैमरे में कैद हुई. आबकारी की इस छापेमारी से बस्ती में हड़कंप मच गया. विभाग की टीम ने मौके से करीब 1000 लीटर लहन को नष्ट किया और साथ ही 20 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया. छापेमारी के दौरान शराब माफिया मौके से फरार हो गए.
बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग सतर्क है और ऐसा हादसा न हो इसके लिए टीम द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. औरैया जिले में भी कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बिधूना तहसील के कीरतपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. एक बार फिर मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने बस्ती में छापेमारी की जहां से 1000 किलोग्राम लहन नष्ट किया. साथ ही साथ 20 लीटर कच्ची शराब भी मौके से बरामद की गई है. छापेमारी की लाइव तस्वीरे भी कैमरे में कैद हुईं जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरीके से भट्टी पर शराब बनाई जा रही थी.
ऐसे छुपा कर रखी गई थी शराब
आबकारी निरीक्षक जे एन सिंह ने बताया, 'मेरे और आबकारी टीम के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई क्षेत्र में की जा रही है. छापेमारी के दौरान घर के अंदर माफिया शराब को बनाते मिले. जमीन के अंदर शराब को दबा कर रखा गया था. कच्ची शराब को निकाल कर नष्ट किया गया है. कच्ची शराब कारोबारियों पर की गई कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया और कारोबारी मौके से फरार हो गए है.' जिला आबकारी निरीक्षक कहना है कि अभियान लगातार चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें -
Bihar Hooch Tragedy: क्या यूपी से बिहार गई थी जहरीली शराब? कुशीनगर में कार्रवाई से हुआ बड़ा खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)