Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिले में पुलिस से बेखौफ दबंगो ने मिलकर एक युवक और बुजुर्ग महिला को लाठी डंडे से बुरी तरीके से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की तो पता लगा कि फसल काटने और रुपयों के लेनदेन को लेकर यह विवाद हुआ है, जिसमें कुछ लोग युवक को पीटते हुए नज़र आ रहे है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस ने टीमें गठित की है.


औरैया जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें न पुलिस का डर है न शासन का खौफ दबंग कानून को हाथ में लेकर अपराध कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है. औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानदना गांव में रात के अंधेरे में कुछ लोगों ने लाठी डंडे के साथ एक युवक और एक बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा. 


क्या है पूरा मामला?
दबंगो की दबंगई का आलम यह था कि पहले दबंगों ने बुजुर्ग महिला को पीटा, जिसमें एक दबंग युवक ने तो महिला को धक्का दिया और वह जमीन पर गिर गई. जब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसकी जांच शुरू की गई, तो पता लगा कि इस वीडियो में मारपीट के पीछे की वजह है फसल कटान को लेकर है और पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियो की तलाश में जुट गई है. 


डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह पूरा मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच की. इस वीडियो में मारपीट करने वाले गांव के ही लोग हैं और फसल काटने और लेनदेन को लेकर मारपीट की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें गठित की हैं. 


यह भी पढ़ें:-


UP GIS 2023: यूपी के लिए टाटा-बिड़ला और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार, इतने करोड़ रुपये का करेंगे निवेश