Auraiya Flood: यूपी (UP) के औरैया (Auraiya) जिले में यमुना नदी (Yamuna River) का जल स्तर बढ़ जाने से किनारे पर बसे गांवों के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं. हालांकि, कुछ दिनों पहले यमुना नदी का जल स्तर घट गया था. वहीं अब राजस्थान (Rajasthan) से छोड़े गए पानी की वजह से यमुना नदी रौद्र रूप में दिख रही है. ऐसे में एक बार फिर किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. औरैया में यमुना नदी किनारे किसानों की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और एक गांव ऐसा भी है, जहां करीब 200 एकड़ में किसानों की साल भर की मेहनत पूरी तरीके से पानी-पानी हो गई.


खेतों में पानी भर जाने से फसल नष्ट हो गई और किसान सिर पकड़ कर बैठे हुए हैं. इससे कुछ दिन पहले ही यमुना का जल स्तर कम हुआ था तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन राजस्थान से छोड़े गए पानी के बाद से औरैया में यमुना किनारे बसे गांव के लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई हैं, जहां एक तरफ किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं तो वहीं अब उन्हें डर है कि गांव से पलायन न करना पड़ जाए, क्योंकि साल 2021 में जिस तरीके से बाढ़ आई थी तो गांव के लोगों को पलायन करना पड़ा था और भारी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में OBC मतदाताओं पर बीजेपी का फोकस, अब योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला


डूब चुकी हैं गांव की 200 एकड़ जमीन


औरैया जिले के गौहानी कला गांव में चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. किसानों ने जिन खेतों में कुछ महीने पहले ही हल चलाया था और गेहूं, लाही, बाजरा, उरद, सब्जी जैसी फसलें उगाई थीं, अचानक आई बाढ़ ने किसानों की फसलों के पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. किसानों का कहना है कि जो फसल वाली खेती है, वह गांव की 200 एकड़ जमीन डूब चुकी हैं. वहीं प्रशासन की अगर बात की जाए तो उन्होंने भी मुआयना किया है. ऐसे में अगर यमुना का जल स्तर कम नहीं होता है तो एक बार फिर नदी किनारे बसे गांव के लोगों के लिए मुसीबत बन जाएगी.


ये भी पढ़ें- Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी को जोरदार समर्थन, किसान यूनियन के साथ ये भी करेंगे महापंचायत, उमड़ेगी भारी भीड़