UP Crime News: साल 2020 के चर्चित औरैया दोहरे हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई की संपत्ति को सील कर लिया. कुर्की की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही. बंगले के गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे प्रशासन की टीम ने सरकारी ताला डाल दिया. कार्रवाई से पहले डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई थी. 15 माई 2020 को जमीन विवाद में दिनदहाड़े अधिवक्ता और उनकी बहन को मौत के घाट उतार दिया गया था.
तीन साल पहले डबल मर्डर में एक्शन
हत्याकांड के सभी आरोपी अभी जेल में बंद हैं. लेकिन प्रशासन की कार्रवाई जारी है. पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल में बंद भेज दिया था. जिला प्रशासन ने फिर से एक बार बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई की संपत्ति को सील कर लिया. कुर्क की गई संपत्ति आरोपी संतोष पाठक की पत्नी के नाम से है. योगी सरकार के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई का मकसद अपराधियों में भय पैदा करना है.
पूर्व सपा MLC के भाई का बंगला सील
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बंगले का ताला हथौड़ी से तोड़कर अंदर प्रवेश हुई. कुर्की की कार्रवाई के बारे में लाउडस्पीकर से ऐलान किया गया. मुनादी कराने के बाद करोड़ों रुपए की संपत्ति को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया. सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत नोटिस पहले दिया जा चुका था. नोटिस के बाद शनिवार को मुनादी कराकर बंगले को सील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि संतोष पाठक की पत्नी के नाम से बने बंगले को कुर्क करने का आदेश हुआ था.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply