UP Crime: बीते कई महीनो से जिले मे भैंस चोरी की शिकायत थानो मे आ रही थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था जिसके बाद एसपी ने दोनों थाना क्षेत्रो मे अपनी एस ओ जी टीम के साथ थाने की पुलिस को मामले के खुलासे के लिए लगाया और मुखबिरो को भी एक्टिव बने रहने को कहा, औरैया पुलिस के लिए सिर दर्द बने भैंस चोर गैंग के साथ देर रात मुठभेड़ हुई.


मुठभेड़ मे एक बदमाश के पैर मे गोली लगी और दो बदमाशों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और एक बदमाश हुआ फरार.. देर रात हुई इस मुठभेड़ की जानकारी लगते ही औरैया एसपी घटना स्थल पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी पुलिस से लेने के बाद अस्पताल पहुंची.. वही  मौके से एक लोडर और 3 भैसे भी बरामद की. घायल बदमाश को अस्पताल मे पुलिस ने भर्ती कराया.


पुलिस ने की कार्रवाई


देर रात औरैया कोतवाली पुलिस की एक मुखबिर दुवरा सटीक सुचना मिली की एक लोडर मे चार लोग तीन भैसों को बेचने जा रहे हे जिसके बाद औरैया कोतवाल ने थाने की फ़ोर्स को साथ लेते हुए जालौन चौराहे पर घेरा बंदी की लेकिन पुलिस को देख यह बदमाश लोडर को घुमा कर जंगल की और भागने लगे और उबड़ खाबड़ रास्ता को देख यह सभी पुलिस पर फायरिंग करने लगे जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग शुरु की और एक बदमाश के पैर मे गोली लगी गोली लगता देख दो और साथियो ने घिरता देख अपने आप को सरेंडर कर दिया और एक साथी मौके से फरार हो गया वही पुलिस को लोडर मे तीन भैंस और एक देशी कट्टा बरामद किया वही पूछताछ मे आरोपियों ने बताया यह भैसे औरैया कोतवाली क्षेत्र की आस पास क्षेत्र की ही हे वही घायल हुए बदमाश को पुलिस ने अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ उस की हालत स्थिर है.


बदमाशों ने किया आत्मसमपर्ण


घटना की सुचना  लगते ही एसपी चारु निगम मौके पर पहुंची और पूरी घटना की पूछताछ  पुलिस से ली जिसके बाद घायल हुए  बदमाश को  अस्पताल मे देखने पहुंची... घटना की जानकारी देते हुए एसपी चारु निगम ने बताया की दिबियापुर और औरैया कोतवाली क्षेत्र मे पिछले कई दिनों से भैंस चोरी की घटनाओ की शिकायतें आ रही थी जिसको लेकर पुलिस की टीम लगई गई थी और मुखबिर की सुचना पर आज इन लोगो को भैंस बेचने की सुचना मिली और कोतवाली औरैया पुलिस को मिली सुचना के बाद इन लोगो का घिरव किया गया लेकिन यह लोग जालौन की और भागने लगे और अपने आप को घिरता देख जंगल की और गाड़ी डाल ली और  पुलिस पर ही फायरिंग करने लगे जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जसके एक बदमाश रशीद के पैर मे गोली लग़ गई जिसके बाद दो और साथी जुबेर और नसीम ने अपने आप को पुलिस के सामने  सरेंडर कर दिया वही एक साथी इन का कोहरे का फायदा उठाते हुए भाग गया जिसकी तलाश की जा रही हे पकड़े गए गैंग के तीनो लोगो से पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Crime News: वाराणसी में नए साल का जश्न पड़ा फीका,गार्ड ने वकील को मारी गोली, इस वजह से हुई घटना