Auraiya News: सरकारी जमीन पर कब्जा कर बन रहा था मंदिर, चल गया यूपी सरकार का बुलडोजर
औरैया जिले में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटा दिया है और जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध निर्माण (illegal construction) को लेकर लगातार यूपी सरकार (UP Govt) का बुलडोजर चल रहा है. यह बुलडोजर अपराधी और गैंगस्टर की अवैध सपत्ति पर ही नहीं बल्कि सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर भी चल रहा है. वहीं, अवैध निर्माण के खिलाफ न केवल शहरों में बल्कि गांवों में भी अभियान चल रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण औरैया जिले में देखने को मिल रहा है जहां सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया, जब नोटिस के बाद भी बात नहीं मानी गई तो नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर चलाकर जमीन खाली करवा ली.
यह है पूरा मामला
औरैया जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में राजेश यादव नाम का युवक सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण करवा रहा था. इसकी शिकायत तहसील में की गई तो अधिकारियों ने कब्जा कर रहे राजेश यादव को नोटिस दिया, लेकिन नोटिस के बाद भी मंदिर का निर्माण होता रहा. इसके बाद लोगों ने नगर पंचायत में इसकी शिकायत की जिसके अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्माण स्थल पर बुलडोजर चला दिया. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी की सरकार अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रही है जिसके बाद लोग खुद ही सरकारी जमीनों से कब्जा छोड़ रहे हैं.
वहीं, इस मामले पर बिधूना अधिशासी अभियंता ने बताया की तहसील दिवस पर शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन पर कब्जा होने की शिकायत की थी जिसको लेकर नगर पंचायत की टीम ने एक नोटिस भेजा था लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण कार्य होता रहा. आखिरकार नगर पंचायत की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को बुलडोजर की सहायता से हटाया और सरकारी जमीन खाली करवा ली.
ये भी पढ़ें