Auraiya News: औरैया में खतरे के बीच नौनिहाल खंडहर स्कूल की जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. दो दिन की बारिश में स्कूल की बाउंड्री अचानक भरभरा कर गिर गई थी. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. हादसे के बाद भी मासूम खंडहर स्कूल में जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. विभागीय अधिकारी मामले के संज्ञान में आने का कहकर बड़ा हादसा होने का इंतजार करते दिख रहे हैं. पिछली सरकार में स्कूलों की जर्जर बिल्डिंगों को सुधारने के लिए करोड़ों का बजट दिया गया.


दो दिनों की बारिश में गिरी प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री


प्रधान और प्रधानचार्य ने स्कूलों का कायाकल्प कराया लेकिन औरैया में दो दिन की बारिश ने कायाकल्प कराए गए स्कूलों की पोल खोल दी. जनपद के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री अचानक गिर गई. हादसे के बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुली है. स्कूल के प्रधानचार्य ने उच्चाधिकारियों को पूरी बात बताकर खुद को सुरक्षित कर लिया.


Azam Khan News: सपा नेता आजम खान को SC से बड़ा झटका, बेटे के फर्जी प्रमाण प्रमाण पत्र मामले में याचिका खारिज


काफी झिझक के बाद विभागीय अधिकारी ने दिया जवाब


बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने जल्द स्कूल की बाउंड्री को बनवाने का आश्वासन दिया है. हालांकि, काफी झिझक के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देना मुनासिब समझा. उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजकर रिपोर्ट ली जाएगी. जानकारी नगर पंचायत के ईओ को दे दी गई है. उच्च अधिकारियों को भी भी अवगत करा दिया गया है.  


Watch: 'चाचा और परिवार को नहीं संभाल पा रहे अखिलेश यादव, मुझे क्या संभालेंगे', ओपी राजभर ने सपा प्रमुख पर यूं ली चुटकी