UP News: औरैया जिले में ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से हुई हत्या को लेकर पुलिस एक्शन में है. जिसको लेकर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है जिन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं प्रधान की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है और गांव के लोग आक्रोषित भी है. गांव में भारी फोर्स तैनात किया गया है तो वहीं गांव के शांति व्यवस्था बनाए रखने परिजनों से मिलने के लिए जिलाधिकारी व एसपी संग कई अधिकारी मौके पर पहुचें और जल्द खुलासे की बात कही. 


औरैया कोतवाली क्षेत्र के शहबदिया गांव के ग्राम प्रधान रमाकांत की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है. इधर ग्राम प्रधान रमाकांत की हत्या की खबर जैसे ही पुलिस को मिली तो भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इक्क्ठा किये. यह पूरा ममला रात करीब 9 बजकर 15 मिनट का बताया जा रहा है. जब ग्राम प्रधान गांव में अपने साथियो के साथ घर से 500 मीटर की दूरी पर तालाब के पास गए हुए थे. कुछ देर बाद अपने साथ आए लोगों को  ग्राम प्रधान ने उन्हें घर जाने को कहा और खुद भी अकेले निकल गए. पहले से ही कुछ लोग घात लगाए बैठे थे, जिन्होंने ग्राम प्रधान पर हमला बोल दिया और प्रधान की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए. 


अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग निकला हत्यारा


इधर जैसे ही चिल्लाने की आवाज गांव के ही एक युवक को लगी तो भाग कर देखा की प्रधान लहूलुहान जमीनी पर पड़े हुए हैं और एक युवक अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग निकला. पुलिस ने कई टीम लगई है और गांव के ही पांच लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं परिजनों की तहरीर पर दो और लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी हुई है और जल्द इस घटना के खुलासे की बात कही है.


 जिलाधिकारी और एसपी पहुंचे गांव


इधर गांव में भारी फोर्स को लगाया गया है गांव में शांति व्यवस्था कायम है. खुद गांव में जिलाधिकारी और एसपी एक बार फिर पहुचें और परिजनों के साथ गांव के लोगों से मुलाकात की और घटना को लेकर दुख भी जाहिर किया. वहीं अभी भी पुलिस हत्या के पीछे की वजह को तलश कर रही है की आखिर इतनी निर्मम से प्रधान की हत्या करने की वजह क्या थी और किसने की है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही यह पता लग सकेगा की आखिर किस हथियार से प्रधान पर हमला किया गया है, गांव वालों के मुताबिक प्रधान की किसी से दुश्मनी नहीं थी.


लोकेशन भी ट्रेस कर रही है पुलिस
 
शहबदिया गांव पहुंचीं जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व एसपी चारु निगम ने मीडिया से बात करते हुए बताया की इस घटना को लेकर पुलिस को परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है. वहीं शक के आधार पर 5 लोगों को गांव से ही हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है. इस हत्या का जल्द खुलासा होगा तभी यह पता लग सकेगा की हत्या के पीछे की वजह क्या थी. फिलहाल पुलिस घटना वाले दिन और उस समय लोगों की लोकेशन भी ट्रेस कर रही है कई अहम सबूत हाथ लगे हैं जल्द ही घटना का खुलासा होगा गांव में शांति व्यवस्था है. 


UP Politics: 'अंग्रेजों की मुखबिरी और जंगे आजादी का विरोध किया', सपा सांसद एसटी हसन का पीएम मोदी के बयान पर पलटवार